कोकिला रानी को विभाग ने किया पदमुक्त, डॉ. राजेंद्र सिंह होंगे नए जिला आयुष अधिकारी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के आयुष विभाग में तानाशाही रवैया से जिला आयुष अधिकारी के अधीनस्थ कर्मचारियों को परेशान करना और विभाग में लगातार हो रहे घोटालों को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थी। विभाग में जिला आयुष अधिकारी के द्वारा तानाशाही रवैया की शिकायत कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग के उच्च अधिकारियों तथा जिला कलेक्टर से की थी, साथ ही अखबारों में लगातार खबरें प्रकाशन हो रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए अनूपपुर आयुष अधिकारी डॉक्टर कोकिलारानी सारीवान को अनूपपुर आयुष अधिकारी से मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के सचिव द्वारा पद मुक्त करते हुए डॉ राजेंद्र सिंह शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय धिरौल को पदभार सौंपा है जो कि अब अनूपपुर जिला आयुष अधिकारी होंगे।
*विभागीय कर्मचारियों ने की थी शिकायत*
अनूपपुर जिले के आयुष विभाग में उच्च अधिकारी के तानाशाही रवैया के कारण छोटे कर्मचारी अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग होकर हिटलर शाही बीमारी का शिकार हो रहे थे। आयुष विभाग में पदस्थ जिला अधिकारी कोकिला सारीवान और पूर्व आयुष विभाग के जिला अधिकारी ओपी शर्मा रिटायर होने के बाद भी अपनी पकड़ एवं पहुंच से आयुष विभाग में तानाशाही रवैया से उनके अधीनस्थ कर्मचारी एवं अधिकारी बेहद परेशान कर रहे थे। आए दिन तुगलकी फरमान और तानाशाही रवैया के कारण अधीनस्थ महिलाओं और अन्य कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वर्तमान में पदस्थ जिला आयुष अधिकारी कोकिला द्वारा अपने बिगड़े सुर से विभाग में पदस्थ कर्मचारी महिलाओं की प्रताड़ना एवं उनके साथ पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा किए जा रहे रवैया में चुप्पी साध कर मौन सहमति दी जा रही थी। जिससे परेशान होकर महिला कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारियों ने मानव अधिकार आयोग, महिला आयोग सहित अनूपपुर जिले के कलेक्टर एवं एसपी ऑफिस में आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई थी, वहीं पूर्व में भी कलेक्टर को उक्त समस्याओं से लेकर शिकायत की गई थी। जिस पर विभागीय कार्यवाही करते हुए डॉक्टर कोकिला सारीवान को जिला अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया है।