रेलवे बोर्ड मंत्रालय के आदेश की अवहेलना यात्री परेशान- अनिल गुप्ता

रेलवे बोर्ड मंत्रालय के आदेश की अवहेलना यात्री परेशान- अनिल गुप्ता


शहडोल/अनूपपुर 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष तथा रेलवे जोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि रेलवे विभाग समूचे देश में तानाशाही प्रवृत्ति व आचरण से प्रतिदिन करोडो यात्रियों का मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी सरकार को बदनाम कर रही है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि देश में कोरोना काल में रेल यात्री टन व अन्य सुविधाएं बद कर दी गई थी, किन्तु देश में कोविड नियंत्रण के बावजूद जन-जीवन बहाल हो जाने के लंबे अंतराल के बावजूद भी रेलवे विभाग ने रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के आदेश के 06 आफ 2022 नं. टी.सी. 11 / 2910 / 2021 कोविङ-19 रिव्यू आफ एच.एस. पी. फेयर नई दिल्ली दिनांक 28.02.2022 के आदेश से जनरल बोगी व जनरल टिकिट रिस्टोर का आदेश रेलवे के समस्त जोन को किया है, तथा रेलवे बोर्ड ने आदेश दिनांक 10 मार्च 2022 को आदेश जारी कर सभी यात्री ट्रेन के एसी कोच में परदा, बेडरोल व कम्बल प्रदान करने का आदेश जारी किया है। किन्तु देश के अनेक जोन में संचालित विशेषकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के ट्रेन में आदेश के बीस दिन बाद भी बेडरोल व कम्बल प्रदाय नहीं किया जा रहा। साथ ही एक माह पूर्व जारी आदेश में जनरल बोगी से आरक्षण का प्रतिबंध हटाकर जनरल टिकट जारी करने का आदेश है किन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने एक माह बीत जाने के बावजूद जनरल टिकिट जारी नहीं कर रहा है। श्री गुप्ता ने कहा प्रतिबंध तत्काल लागू हो जाता है किन्तु सुविधाएं व यात्री हित के आदेश में महीनो बीत जाने के बाद भी आदेश पर कियान्वयन न होना सरकार के लिए चिंता जनक है।

भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा रेलवे की तानाशाही ही व अफसर शाही प्रजातंत्र में कलंक है। रेलवे बोर्ड का आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में शून्य है। भाजपा नेता ने कहा अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस में अम्बिकापुर से कटनी तक जनरल टिकिट जारी नहीं किया जाता किन्तु जबलपुर से अम्बिकापुर आने में जबलपुर रेलवे जाने जनरल टिकिट जारी करता है। रेलवे बोर्ड के अधिकार व नियंत्रण से बाहर रहकर बिलासपुर जोन यात्रियों का शोषण व परेशान करने में इतिहास रच रहा है।

भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा 2024 में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को असफल करने के लिए रेलवे विभाग सक्रिय है, देश में रेलवे ही ऐसा विभाग है जहां प्रतिदिन करोड़ो यात्री प्रत्यक्ष रूप से रेलवे के इस ज्यादती से संबंध रखते है। श्री गुप्ता ने कहा कोविड के पूर्व जितने ट्रेन लोकल यात्री ट्रेन सचालित से पुनः तत्काल बहाल किया जाए तथा अन्य रियायत पूर्व के अनुसार जैसे दिव्यांग गंभीर रोगी व वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा रियायत भी तत्काल बहाल किया जाए।

देश भी सर्वाधिक टीकाकरण से तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व शसक्त नेतृत्व ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलागी है, जनजीवन सामान्य है किन्तु रेलवे प्रतिबंध लगाने में यात्री सुविधा व ट्रेन संचालन रोकने जैसे आदेश का तत्काल पालन करने में अग्रणी रहा किन्तु प्रतिबंध हटाने, यात्री सुविधा उपलब्ध कराने तथा यात्री ट्रेन पूर्ववत सचालन आदेश के एक माह बाद भी रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के आदेश की अवमानना करते हुए भारत सरकार से नियंत्रण मुक्त होने का ने नियंत्रण मुक्त होने का अहसास तानाशाह अधिकारियों ने करा दिया है।



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget