सार्वजनिक शौचालय बन रहा गुणवत्ता विहीन जिम्मेदार लीपापोती में मस्त
अनूपपुर
कब तक इसी तरह चलता रहेगा लीपापोती की कहानी ग्राम पंचायत में जिम्मेदार लोग के आंखों के नीचे जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। जितने काम पंचायत में हो गए हैं बया हो रहे हैं उन कार्यो में केवल खानापूर्ति ही नजर आ रही है सरकार द्वारा जनहित के कार्यो के लिए जितना रुपया पंचायत को भेजा जा रहा है उस राशि को जिम्मेदार लोग जमकर होली खेल रहे हैं शिकायत पर शिकायत की जा रही हैं लोग आंख मूद कर बैठ गए हैं। किसी कों कुछ दिखाई नही दे रहा है बस आश्वासन पर आश्वासन और कहानी खत्म। न जांच न कार्यवाही बस खुली छूट देकर सब कुछ उन लोगो के ऊपर छोड़ दे रहे है। ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी में शासकीय प्राथमिक स्कूल के बगल से सार्वजनिक शौचालय को गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है नही दे रहे है जिम्मेदार ध्यान और ध्यान भी कहा से देंगे क्यों की पंचायत के जिम्मेदार सरपंच चेतन सिंह नेटी खुद मिल कर पंचायत को खोखला करना चाह रहे है लगातार पंचायत के हर कार्य में खुले आम और दबंगई के साथ भ्रष्टचार कर रहे है शिकायत के बाद भी पंचायत को कोई नोटिस जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा नही भेजा जा रहा है।
ग्राम पंचायत धुरवासिनन वा ग्राम कोटमी के सभी ग्रामवासियों का एक सवाल नोटिस जारी क्यों नही किय जा रहा है की सबकी मिलीभगत है।
सभी का विश्वास जनपद पंचायत सीईओ अधिकारी से उठते जा रहा है हो सकता है उन्ही का सब कार्य जलता हो और पंचायत को भ्रष्टचार करने का बढ़ावा दे रखे होंगे तभी न कोई ग्राम पंचायत धुरवासीन को कोई नोटिस नही भेज रहे है।