बाल विवाह को रोकने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

बाल विवाह को रोकने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जन जागरूकता रैली


अनूपपुर

अक्षय तीज 3 मई 2022 को बाल विवाह ना हो इसके लिएआंगनबाड़ी केंद्र चिल्हारी में जन जागरूकता रैली निकाला गया दीवार लेखन कर जागरूकता फैलाई गई एवं आमसभा कर लोगों को बेटियों को पढ़ाओ उन्हें शिक्षित बनाओ बाल विवाह जैसे अपराध ना करो और ना ही किसी अपराध में शामिल हो जो कोई बाल विवाह करेगा उससे शासन द्वारा सजा का प्रावधान है एवं जुर्माना या दोनों हो सकता है ।18 साल से पहले लड़की की शादी एवं 21 साल से पहले लड़के की शादी करना जुर्म है कानूनन अपराध है कम उम्र में बच्चों की शादी मशीनों बचपन की आजादी स्लोगन के साथ आंगनवाड़ी क्षेत्र चिल्हारी में दीवाल लेखन एवं जनप्रतिनिधि शिक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद राव शिक्षिका श्रीमती रीता रौतेल, श्रीमती सुजाता बर्मन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम ,शमीम बानो सहायिका अ आगसिया बाई, कुसुम यादव पंच गुलाब कोल ,महिला बाल विकास पर्यवेक्षक  जैतहरी श्री जेपी सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीण अन्य महिलाएं किशोरी बालिकाओं के साथ मिलकर बाल विवाह रोको जन जागरूकता रैली निकाली गई एवं 12:00 बजे से ग्राम पंचायत चिन्हारी में लोगों के साथ बैठकर बाल विवाह ना करने की समझाइश दी गई।

*लाडो अभियान अंतर्गत सेक्टर बनगवां में बालविवाह  विवाह रोकने हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली*

वनगंवा में बाल विवाह कानूनन अपराध है 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक की शादी बाल विवाह की श्रेणी में आता है इसी के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु आज सेक्टर बनगवां के विभिन्न वार्ड एवं ग्रामों में पर्यवेक्षक बीनू द्विवेदी के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गई एवं लोगों को बताया गया कि बाल विवाह में शामिल माता -पिता पारिवारिक सदस्यगण,पंडित जी टेंट वाले, कैटरर्स एवं बैंड सभी पर अपराध दर्ज होगा एवं बाल विवाह की स्थिति में जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है किसी भी स्थिति में माता-पिता बाल विवाह न करें एवम्  बच्चों को शिक्षा से वंचित ना करें।"पढ़ने खेलने की उम्र है, बाल विवाह जुर्म है"इस नारे के साथ रैली के माध्यम से विभिन्न वार्डों में लोगों में जागरूकता जगाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा आवाज बुलंद की गई साथ ही बताया गया कि कहीं भी बालविवाह होने पर तुरंत संबंधित वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पुलिस को सूचित करें माता- पिता,आमजन एवं समाजसेवी इस वचन के प्रति प्रतिबद्ध हों कि क्षेत्र में कहीं भी बाल विवाह नहीं होने देंगे ना ही करेंगे वैवाहिक आमंत्रण कार्ड में बालक एवं बालिका के नाम के साथ उनकी आयु भी डलवाकर समाज को उचित उम्र में विवाह के लिए प्रेरित करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget