सुनवाई में खाली पड़ी रही कुर्सियां कोई नही पहुँचा, केवल शिकायतकर्ता रहे उपस्थिति
अनूपपुर
नवगठित नगरपरिषद् डोला डूमर कछार बनगवां के संविलियन भर्ती में अरोपी पाए गए कर्मचारियों पर आई०पी०सी० की विभिन्न धाराओं में उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु पूर्व सरपंच ने सौपा पत्र।
अनूपपुर जिले की नवगठित नगरपरिषद् डोला में 59 डूमरकछार में 65 वह बनगवा में 71 कर्मचारियों की संविलियन भर्ती फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर निलंबित लेखापाल (सचिव) के द्वारा करवाया गया तथा आदिवासी बाहुल्य नगरपरिषद डोला, डूमरकछार बनगवां में व्यापक भ्रष्टाचार किया जाकर अपने चहेतों व करीबी रिश्तेदारों को परिषद् में भर्ती करवाया जो परिषद क्षेत्र से बाहर के हैं उक्त लेखापाल के द्वारा स्थानीय शिक्षित आदिवासी हरिजन तथा पिछड़ा वर्ग के नवयुवक-युवतियों को पूरी तरह दरकिनार किया गया है जिससे उनके हक व अधिकारों का हनन हुआ है संविलियन सूची के कर्मचारियों में सभी लोग अपने आधार कार्ड व वोटर आईडी का पता बदलवाकर फर्जी निवासी बने हुए हैं जो गैर आदिवासी तथा सवर्ण समाज के बाहरी व्यक्ति हैं जिनकी शिक्षा भी यहां का नहीं है सभी लोग फर्जी हैं।
हम प्रार्थिया नगर परिषद् डोला में सरपंच के रूप में जनता के बीच प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा उक्त फर्जी संविलियन भर्ती में यदि कार्यवाही न हो तो निश्चित रूप से समाज में इसका गलत व नकारात्मक संदेश जाएगा अनुरोध है कि फर्जी संविलियन भर्ती निरस्त करवाने और दोषी सचिव के विरूद्ध आई०पी०सी० की धाराओं में कानूनी कार्यवाही किये की जाए।
*राह देखते रहे अधिकारी खाली पड़ी रही कुर्सियां*
22 अप्रैल 2022 को आर के कार्तिकेय, अनिल गौंड़, मनोज श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, द्वारा पक्षकारों की बात सुनने के लिए बाण गंगा समुदायिक भवन शहडोल में उपस्थित हुए लेकिन वहां कुर्सियां खाली पड़ी रही डोला, डूमर कछार बनगवां में फर्जी तरीके से हुए संविलियन की कई शिकायत कमिश्नर शहडोल व भोपाल आयुक्त को की गई थी जिसकी जाँच में दोषी पाए गए सचिव व प्रशासक के ऊपर निलंबन की कार्यवाही भी हुई थी साथ ही इसके एवज में शहडोल बाणगंगा समुदायिक भवन में जन सुनवाई रखी गई थी जहां पर भोपाल से आए अधिकारी संविलियन के लिए कर्मचारियों व प्रशासक की राह देखते रहे जहाँ सिर्फ प्रसाशक संयुक्त संचालक मकबूल खान, प्रशासक तहसीलदार मनीष शुक्ला सीएमओ रामसेवक हलवाई सीएमओं मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा, सीएमओं राकेश शुक्ला सहायक इंजीनियर राकेश तिवारी उपस्थित रहे बाकी तीनों नगर परिषद से संविलियन किए गए किसी एक भी कर्मचारी व तीनों सचिव आज की सुनवाई से नदारद रहें।
*फर्जी संविलियन को लेकर शिकायतकर्ता हुए उपस्थित*
फर्जी संविलियन में लगातार विरोध करने वाले शिकायतकर्ता 22 अप्रैल 2022 को बाणगंगा समुदाय भवन में होने वाले जनसुनवाई में उपस्थित हुए लेकिन उन्होंने देखा कि यहां पर सिर्फ और सिर्फ शिकायतकर्ता ही उपस्थित हो रहे हैं बाकी फर्जी संविलियन हुए कर्मचारी व मास्टर माइन्ड पूर्व सचिव वर्तमान लेखपाल नदारद रहे शिकायत कर्ताओं ने बताया अभी भी तीनों लेखापाल के द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए कूटरचना रची जा रही है लेकिन अब वह दिन दूर नहीं कि इन्हें जेल का रास्ता देखना पड़े।
*रात भर चलती रही मीटिंग सुबह पहुंचा मेडिकल*
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूमर कछार लेखापाल रजनीश शुक्ला के घर पर देर शाम तक तीनों लेखापाल व कई कर्मचारियों की मीटिंग रखकर कागजों में हेरफेर का दौर अभी भी संचालित है व शासन प्रशासन को गुमराह करने के लिए इनके द्वारा मेडिकल अनफिट का पत्र जमा कर उच्च अधिकारियों को सौंपा गया जिससे कि यह साफ जाहिर होता है कि अभी भी इनकी इस संविलियन को लेकर कूट रचना रची जा रही है।
*इनका कहना है*
जांच की प्रक्रिया चल रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही जरूर होगी।
*अनिल गौंड अपर संचालक भोपाल*