खेत बनाने के लिए जंगल में आग लगाने वाला आरोपी जंगल विभाग के गिरफ्त में

खेत बनाने के लिए जंगल में आग लगाने वाला आरोपी जंगल विभाग के गिरफ्त में


अनूपपुर

23 अप्रैल 2022 वन परीक्षेत्र अहिरगवा के हाथबंधा बीट के जंगल में खेत बढ़ाने के उद्देश्य साफ सफाई हेतु आग लगाने के एक आरोपी को वन विभाग के द्वारा पकड़ा गया जिस पर  वन विभाग की धाराओं के अंतर्गत  न्यायालय में पेश किया गया है इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अभिचल त्रिपाठी ने बताया कि विगत 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे बीट हथबंधा के कक्ष क्रमांक 98 के समीप जंगल में एक व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने की सूचना स्थानीय बीटगार्ड को मिली जिस पर बीटगार्ड रामगरीब कोल फायर वाचरो के साथ मौका स्थल पर जाकर देखा तो आरोपी भान सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बीजापुरी क्रमांक 2 थाना करणपठार जो जंगल के किनारे स्थित अपने खेत की सीमा बढ़ाने के उद्देश्य कक्ष क्रमांक 98 में साफ सफाई के लिए आग लगा कर लगा रहा था जिस पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई तथा उसके विरूद्ध पी, ओ, आर, क्रमांक 4252/21 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया इस दौरान परिक्षेत्र सहायक करपा बी, एल, अडाली बीटगार्ड रामगरीब कोल,ओम प्रकाश धुर्वे,रंजीत सिंह बनावल फायर वाचर तीरथ सिंह हरिश्चन्द बंजाराके साथ ग्रामीणों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget