नगरपालिका प्रशासन के नियम की धज्जियां खुद उड़ा रहा प्रशासक
अनूपपुर/कोतमा
नगर पालिका परिषद कोतमा परिसर में जगह जगह पार्किंग को लेकर नो पार्किंग के बैनर लगाए गए हैं साथ ही में नगर पालिका परिषद के अंदर ही पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित किया गया है बावजूद इसके नपा प्रशासन के नियमों की धज्जियां स्वयं नपा प्रशासक उड़ा रहे हैं। नगर पालिका परिषद कोतमा के परिसर में पार्किंग स्थल को छोड़कर नगरपालिका के मुख्य द्वार पर वाहनों का जमावड़ा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगा दिया जाता है। जिम्मेदार अधिकारी पद में होने पर नगर को स्वच्छ व व्यवस्थित करने का एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन के द्वारा दी गई है लेकिन उसका दुरुपयोग खुद नपा के कार्यालय में हो रहा है। जब स्वयं के कार्यालय को ही व्यवस्थित रखने में नगर पालिका परिषद के सीएमओ विफल हो रहे हैं तो नगर में स्वच्छता और यातायात पार्किंग जैसी अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर स्वच्छ और व्यवस्थित होने पर सवालिया निशान खड़ा करता है। हालांकि हाल ही में सीएमओ ने कोतमा नगर पालिका के पद को पदभार ग्रहण किया है लेकिन ऐसे वरिष्ठ पद में होने के बाद भी व्यवस्था को खंडित करती हुई उनकी भूमिका उजागर हो रही है।