पशु तस्करों के विरुद्ध जप्त 9 ट्रक 3 पिकअप कीमत 1 करोड़ 56 लाख होंगे राजसात
अनूपपुर
अनूपपुर पुलिस द्वारा विगत 03 माह में कुल 232 मवेषियों व 09 हैवी ट्रक, 03 पिकअप कुल कीमत मय वाहन 1,56,30,000/-रुपये जप्त, वाहन होंगें राजसात पशु तस्करी करने वाले 41 आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को नियमित रुप से अवैध पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी कि मवेशियों को एकत्र कर ट्रको में भरकर बूचड़खाना के लिए ले जाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के द्वारा सूचनाओ को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था तथा एक विशेष टीम भी गठित कर अवैध पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कराई गई।
सूचनाओं की पुष्टि कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा विगत 03 माह में अवैध पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 58 नग बछड़ा, 54 नग भैंस एवं 120 नग पड़ा जिनकी कुल कीमत 48,30,000/-रुपये को पशु तस्करों से मुक्त कराया गया। अवैध पशु तस्करी में पयुक्त किये जाने वाले वाहनों में 09 हैवी ट्रक एवं 03 पिकअप जिसकी कुल कीमत 1,08,00,000/-रुपये को जप्त किया गया हैं एवं जिसकी राजसात की कार्यवाही भी कराई जा रही है। अवैध रुप से पशुआंे को एकत्र कर तस्करी करने वाले स्थानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है।
अवैध रुप से पशु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व, पषु तस्करी करने वाले वाहन चालकों एवं वाहन मालिक के विरुद्ध विभिन्न प्रकरणों में भादवि. की धारा 379, 34, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11, म.प्र.कृषक पषु परिरक्षण अधि. की धारा 6, 6 (क), 9(1), 10, 11 के तहत एवं पषु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटरयान अधि. की धारा 81, 177, 66, 192ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विषेष टीम गठित की गई है। जो पषु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर पषु तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देशन, अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम एवं सायबर सेल के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।