राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं वन्य प्राणियों के शिकार के 3 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार
अनूपपुर/
जिला वन मंडल के वन परीक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत वन एवं वन्य प्राणी की सुरक्षा में वरिष्ठ अधिकारी मुख्य वन संरक्षक शहडोल पीके वर्मा एवं वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर ए.ए. अंसारी के मार्गदर्शन में तथा उपवन मंडल अधिकारी अनूपपुर केबी सिंह व वन परीक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर तरुण कुमार डेहरिया द्वारा व्यापक प्रयास किया जा रहा है जिसके तारतम्य में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को समय दोपहर लगभग 12:00 बजे वन परिक्षेत्र अनूपपुर के बीट पोंडी के कक्ष क्रमांक पीएफ 405 में बीट गार्ड पोंडी व उनके सहयोगी द्वारा गस्ती करने के दौरान जंगल के तीनधारिया बैरपानी नामक स्थान पर एक व्यक्ति जिसका नाम केशरत पिता मोहन प्रसाद बैगा उम्र 29 वर्ष झाड़ियों का झाला बनाकर छिपा हुआ मिला। जिसके नजदीक ही नाले के पानी के स्थान पर दो अलग-अलग जगहों पर जाल का फंदा लगाया हुआ था। पश्चात पूछताछ करने पर उसके साथी हंसलाल पिता मोहन प्रसाद बैगा, रामकृपाल पिता भोला प्रसाद महरा एवं मुन्ना पिता शुकुल पाव की भी संलिप्तता पाई गई।बताया गया कि उक्त जाल व फंदा वन्य प्राणी राष्ट्रीय पक्षी मोर एवं अन्य वन पक्षियों तथा जीव के लिए लगाया गया है। पश्चात उक्त दिनांक को सभी आरोपी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। तत्पश्चात पोंडी बीट गार्ड की सूचना पर दिनांक 22 अप्रैल 2022 को अन्य स्टाफ के साथ उक्त सभी आरोपियों को पूछताछ करने के पश्चात गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 4675/14 के तहत दिनांक 22/4/2022 को पंजीबद्ध कर न्यायालय अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में रमेश प्रसाद पटेल परिक्षेत्र सहायक फुनगा, एसके श्रीवास्तव परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर,राजीव कुमार पटेल बीट गार्ड पौड़ी,राजमणि सिंह बीट गार्ड देखल पश्चिमी,दिनेश रौतेल बीट गार्ड भोलगढ़,राकेश रौतेल बीट गार्ड फुनगा एवं क्षेत्र के सुरक्षा श्रमिकों की पहल सहयोग सराहनीय रही है।