नाबालिक बालिका के दुराचार पर मामला दर्ज, 2 लोग गिरफ्तार
दुराचार का शिकार हुई नाबालिग को शहड़ोल ADGP से शिकायत के बाद मिला न्याय, जिस थाने में पीड़िता को भगाया था वही दुराचारियो के ख़िलाफ़ हुआ मामला दर्ज, दोनो दुराचारी गिरफ्तार कर लिया गया।
अनूपपुर/अमरकंटक
अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। जिसमे पीड़िता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर रेप दुराचार का आरोप लगाते हुए अमरकंटक थाने शिकायत करने पहुची थी, जहाँ शिकायत लिखने की बजाय अमरकंटक पुलिस ने शिकायत नही लिखने व थाने से भगा देने का पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शहड़ोल पुलिस जोन एडीजीपी से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके लगभग 16 दिन बीत जाने के बाद अंततः नाबालिग को न्याय मिला , दुराचार करने वाले दो लोगो पर पुलिस ने मामला कायम कर लिया है ।
अमरकंटक थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग ने अपने पड़ोस में रहने वाले कपिल महरा व दुर्वासा पर आरोप लगाया था कि 10 अप्रैल को उनके माता पिता खेत मे चना काटने गए थे, घर पर किसी के नही होने का फायदा उठाते हुए कपिल अपने दोस्त दुर्वासा के साथ घर आकर उसके साथ जबरन दुराचार किया, इस दौरान उसका दोस्त तकवारी कर रहा था, विरोध करने पर कपिल ने जान से मारने की धमकी दी थी साथ ही किसी को नही बताने की भी धमकी दी थी, जब परिजन घर पहुचे तो नाबालिग ने अपनी आप बीती बताई और मामले की शिकायत करने अमरकंटक थाने पहुची जहां शिकायत लिखने के बजाय अमरकंटक पुलिस ने उल्टा उन्हें खरी खोटी सुनाकर उल्टे पाव वपास लौटा दिया, जिससे नाराज पीड़िता व उसके परिजन न्याय की शहड़ोल जोन एडीजीपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी, जिसबपे एडीजीपी द्वारा मामले की अनुपपुर एसपी को जांच के लिए प्रेषित किया था ,जिसके 16 दिन बाद अंततः दुराचार का शिकार हुई नाबालिग को न्याय मिला और अमरकंटक पुलिस ने कपिल महरा व दुर्वासा पर मामला कायम कर लिया गिरफ्तार कर लिया गया है।
*इनका कहना है*
पीड़िता का मामला अमरकंटक थाने में दर्ज कर लिया गया है। और तथा 2 लोगो को हिरासत में लिया गया है।
*अभिषेख राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर*