23 मवेशियो का परिवहन करते ट्रक सहित जप्त, क्रय विक्रय करने वालो पर मामला दर्ज
अनूपपुर/फुनगा
अनूपपुर जिले में अपराधों के धरपकड़ अभियान में बुधवार-गुरूवार की रात फुनगा पुलिस ने अवैध रूप से 23 नग मवेशियों का परिवहन कर कत्लखाने ले जा रहें वाहन क्रमांक यूपी 79 बी 6557 को पकड़ कर वाहन चालक तथा वाहन मालिक मोहसिन अब्बास पिता मोहम्मद बन्ने 28 वर्ष निवासी करारी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश एवं विक्रय करने वाले उरा निवासी लखन गुप्ता के विरुद्ध धारा 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 एवं 429 के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 तथा 66 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस पशु विक्रय करने वाले उरा निवासी लखन गुप्ता की भी तलाश कर रहीं हैं।
फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि फुनगा पुलिस ने बुधवार-गुरूवार की रात रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम उरा से भैंस तथा पड़े लेकर के वाहन के आने की सूचना मुखबिर से मिलने पर घेराबंदी कर वाहन चालक बैरिकेट्स को तोड़कर भागने लगा। जिसे ग्राम ठूठी के समीप पकड़ते हुए वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 23 नग मवेशी मिले। जिसमें 7 भैंस तथा 16 नग पड़ा था। जिसमें से एक पड़े की क्रूरता पूर्वक ले जाने की वजह से वाहन में ही मौत हो गई थी। कार्यवाही में चौकी प्रभारी फुनगा सुमित कौशिक, सूर्यभान सिंह, मोतीराम,उमेश केवट, अजीत एवं कोतवाली थाने के चक्रधर तिवारी, रावेन्द्र तिवारी, संतोष पांडे, देवेंद्र तिवारी शामिल रहें।