2 छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन, 10 वीं व 12वीं में टॉप टेन सूची में दर्ज कराया अपना नाम
अनूपपुर
दसवीं के छात्र शौर्य सिंह साकेत पिता समर सिंह साकेत जो जिला जेल के पास बेतेल मिशन स्कूल के छात्र है इनका निवास तहसील कार्यालय के पास मेगा माइंड स्कूल के पास है 10 वी बोर्ड में मध्य प्रदेश प्रवीण्य सूची में दसमां स्थान पाकर अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया वहीं भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर में पढ़ने वाले चंद्र प्रकाश प्रजापति पिता बाल गोविंद प्रजापती ने 12 वी बोर्ड में प्रवीण्य सूची में छठवां स्थान पाकर अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन किया दोनो मेधावी छात्र अनूपपुर जिले जिला मुख्यालय के रहने वाले हैं जब से यह जानकारी जिले वासियों के लगी प्रवीण्य सूची में स्थान अनूपपुर जिले के दो होनहारों को मिला तब से प्रसन्नता का माहौल जिले भर में छाया हुआ है हम आपको बता दें मध्य प्रदेश प्रवीण्य सूची में अनूपपुर जिले के बच्चों ने हमेशा स्थान बनाया है और इस बार भी और अन्य प्रदेश के जिलों के बच्चों से पीछे नहीं रहे और टॉप 10 रैंक में अपना स्थान दर्ज करवा कर जिले को गौरवान्वित किया जिले के सभी सम्मानित अधिकारी जनप्रतिनिधि शिक्षक अभिभावक एवं छात्रों ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही छात्रा चंद्रप्रभा प्रजापति पिता बालगोविंद प्रजापति दसमीं में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करके भारत ज्योति विद्यालय एवं अपने माता पिता का नाम रोशन की है। चंद्रप्रभा प्रजापति चंद्रप्रकाश प्रजापति की बहन है।