चोरी के आरोपी को पुलिस द्वारा 12 घंटे में किया गया गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
रामनगर थाना अंतर्गत 19 अप्रैल को फरियादी अखिलेश कुमार अग्रवाल पिता लीलाधर अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी भगत सिहं चौक राजनगर के द्वारा उसके किराना दुकान में किराना सामान एवं नगदी रकम कीमती करीबन 7500 रूपये अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की शिकायत रामनगर थाने में की गई पुलिस ने धारा 457,380 ता.हि. का कायम करते हुए बिबेचना शुरू की पूर्व में भी चोरी की घटना हुई थी जिससे आस पास के लोगों में काफी आक्रोश था उक्त घटना को रामनगर थाना प्रभारी आर के वैश्य ने गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घण्टे के अन्दर आरोपी गुड्डा उर्फ शिवशंकर शर्मा पिता स्व0 हीरालाल शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर हाल झीक बिजुरी थाना जैतपुर जिला शहडोल (म0प्र0) को 19 अप्रैल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से फरियादी की दुकान का किराना सामान कीमती 5000 रूपया एवं नगदी 870 रूपये बरामद किया गया।
इसी प्रकार करीब 03 वर्ष पूर्व 24.06.2019 को फरियादी प्रदीप कुमार जायसवाल पिता स्व.बिन्देश्वरी प्रसाद जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी न्यू राजनगर के द्वारा मेडिकल दुकान से 23.06.19 के रात नगदी रकम 1200 रूपये चोरी की घटना पर धारा 457,380 ता. हि की घटना भी आरोपी गुड्डा उर्फ शिवशंकर शर्मा द्वारा स्वीकार करने पर उक्त अपराध में भी गिरफ्तार किया गया व दोनो अपराधो में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी रामनगर आर के वैश्य, उपनिरी फूलवती, प्रआर सनत द्विवेदी, संजीव त्रिपाठी, आर विनोद मरावी, मदनलाल पाटिल राहुल प्रजापति शामिल थे रामनगर क्षेत्र के व्यापारी एवं जनमानस मे पुलिस के प्रति विश्वाश की भावना सुदृढ हुई है।