रेलवे के तानाशाही रवैये के कारण 10 बजे स्टेशन में जनता करेगी ट्रेन रोको आंदोलन
*हजारो की संख्या में शामिल होंगे क्षेत्रवासी रेल संघर्ष समिति ने आंदोलन को सफल करने के लिए की अपील*
अनूपपुर/बिजुरी
कोरोना काल के बाद से लगातार 2 वर्षों से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों के परिचालन हेतु और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेल संघर्ष समिति के द्वारा विगत दिनों ज्ञापन सौंपकर 7 दिनों की चेतावनी दी गई थी ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि 7 दिनों में अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम सभी क्षेत्रवासी वृहद आंदोलन करेंगे! इसी कड़ी पर रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता और लगातार रेल प्रशासन के द्वारा किया जा रहा कुठाराघात को ध्यान में रखते हुए (रेल संघर्ष समिति बिजुरी) एवं समस्त क्षेत्रवासी मिलकर हजारों की संख्या में दिनांक 30 अप्रैल दिन शनिवार को बिजुरी बाजार बंद कर सुबह 10:00 बजे पीपल चौक में इकट्ठा होकर हनुमान मंदिर चौक होते हुए रैली के रूप में रेलवे स्टेशन बिजुरी में पहुंचकर मालगाड़ी को रोकने का काम करेंगे ! रेल संघर्ष समिति बिजुरी और क्षेत्रवासियों ने फेसबुक व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से एक-एक नागरिक से पहुंचने की अपील की है।