संकल्प महाविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य रक्षकों (स्वास्थ्य कर्मचारी) के बच्चो को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु किया छात्रवृत्ति का विमोचन
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर द्वारा किया गया विमोचन*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों अर्थात् जन -रक्षको के बच्चो की उच्च शिक्षा हेतु 35% निः शुल्क शिक्षण छात्रवृत्ति का विमोचन किया गया | महाविद्यालय द्वारा इस छात्रवृत्ति का विमोचन जिले के स्वास्थ्य विभाग मुख्य जिला अनूपपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस. सी. राय के करकमलो से किया गया | संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चो को उच्च शिक्षा मे छात्रवृत्ति उपलब्ध का मूल उद्देश्य जन स्वास्थ्य मे संलग्न कर्मियों के बच्चो एवं हर परिस्थिती एवं COVID -19 के विषम स्थिति मे भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे अपनी कर्तव्य निष्ठा को पूर्ण कर रहे कर्मियों के बच्चो को इस छात्रवृत्ति को उपलब्ध करना है जिस हेतु महाविद्यालय द्वारा शासकीय एवं अशासकीय दोनों ही विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चो को मेडिकल, रिसर्च एवं प्रोफेशनल जैसे बी. पी. टी., बी. एम. एल. टी, डी. एम. एल. टी, बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी ), बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी ), बीएससी (बॉटनी ), बीएससी (मैथ्स), बी. बी. ए., बीकॉम (सी. ए. एवं टैक्सशन ), बीकॉम एवं अन्य एक वर्षी डिप्लोमा विषयो मे उच्च शिक्षा हेतु 35% निः शुल्क शिक्षा के माध्यम से प्रवेश देकर इस छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जायेगा | इसी के साथ उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके माता -पिता COVID-19 मे अपनी सेवाएं देते हुए खो दिया हो ऐसे विद्यार्थियों को संकल्प अंत्योदय छात्रवृत्ति मे निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है | जिला अनूपपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस. सी. राय के द्वारा संकल्प महाविद्यालय द्वारा शुभाम्भ की गई इस छात्रवृत्ति एवं इस छात्रवृत्ति को प्रारम्भ करने के उद्देश्य की सराहना की गई एवं साथ ही समस्त जन सामान्य तक इस छात्रवृत्ति को पहुंचाने मे हरसम्भव सहायता प्रदान करने की भी बात कही गई | इस छात्रवृत्ति विमोचन के मौके पर संकल्प महाविद्यालय संचालक अंकित शुक्ला एवं महाविद्यालय कर्मचारी प्रिया सिंह, रणविजय शाही, ईशा रजक मौजूद थे।