भ्रष्टाचार की नाव पर सवार थे नपा अध्यक्ष सुमन गुप्ता एवं सीएमओ रामसेवक हलवाई- रामअवध
*पूर्व नपा अध्यक्ष ने नगर पालिका में सामान खरीदी लाखो का हुआ भ्रष्टाचार आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की*
अनूपपुर/पसान
जिला मुख्यालय नगर पालिका परिषद पसान में जिम्मेदार नपा अध्यक्ष एवं तत्कालीन निलंबित सीएमओ ने भ्रष्टाचार की सभी परिकाष्टा पार कर नए नए अध्याय लिखकर रहे रहे हैं। नगर पालिका परिषद में विकास निर्माण कार्य एवं सामग्रियों के क्रय के नाम पर जमकर गोलमाल लीपापोती कर शासकीय राशि पर पलीता लगाने का खेल चल रहा है या क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार आज बड़ी बीमारी की तरह अंदर ही अंदर नगर पालिका को खोखला किया जा रहा है, कारण मात्र नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओं एवं कुछ जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार खेल में कहीं ना कहीं दोषी है। नगर पालिका पसान में फैले भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पसान एवं भाजपा उपाध्यक्ष राम अवध सिंह ने बिगुल फूंका उन्होंने तत्कालीन सीएमओ रामसेवक हलवाई एवं अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता पर गंभीर लगाते हुए दिनांक 16 नवंबर 2021 को मुख्य सचिव मंत्रालय भोपाल एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल को दिनांक 17 अगस्त 2021 को 22 बिंदु पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जाच कराने की मांग की गई। विद्युत सामग्री जल प्रदाय सामग्री मास्क किट, सेनेटाइजर बाजार दर एवं निकायों की दर की तुलना में 20 गुना अधिक रेट में सामग्रियों का क्रय करना स्वच्छता सामग्री जैसे कीटनाशक पाउडर फिनायल बाजार दर से अन्य निकायों के दर की तुलना में कई गुना अधिक दर पर सामग्री का क्रय करना स्टेशनरी प्रिंटिंग एवं अन्य सामग्री अपने बहुत ही खास अजीज अमर प्रेस ब्यौहारी जिला शहडोल से अत्यधिक मात्रा में बजार दर से कई गुना अधिक दर पर क्रय दिखाकर लाभ अर्जित गोलमाल किया गया हैं। एलईडी लाइट पेपर कागजों में क्रय किया गया साथ ही साथ पेपर दस्तावेजों में व्यय दिखाकर स्वयं और अपनों को लाभ पहुचाया गया है एक लाख के नीचे के निर्माण कार्यों व सामग्रियों के भुगतान पर अपने चहेते ठेकेदारों को दनादन भुगतान करके शासकीय पैसे की लीपापोती की गई। जेम पोर्टल के माध्यम से अपने चहेते सप्लायरों को अन्य ठेकेदारों का रेट दिखाकर अपने शुभचिंतकों से रेट थोड़ा कम कराकर कार्य कराया जा रहा हैं। जेम पोर्टल के माध्यम से भारी पैमाने पर विगत साढ़े 4 वर्षों में भ्रष्टाचार परोसा गया है।
*बिना कार्य कराए अपने चहेतों के नाम लाखो का भुगतान*
फैलक्सी बेनर के नाम पर बिना कार्य आदेश के अपने चहते लोगों के नाम पर कई लाखों रुपए के बिल भुगतान कर शासन के पैसे का दुरुपयोग कर बंदरबाट किया गया। ज्यादातर निर्माण कार्य गुणवत्ता की भेंट चढ़ा दिए गए, जैसे सड़क नाली एवं अन्य निर्माण कार्य जो जांच का विषय बना हुआ। जीईएम से जल प्रदाय सामग्री पाईप, स्वच्छता सामग्री विद्युत सामग्री अपने चहेते सप्लायरी से अधिक दर पर क्रय कर स्वयं लाभ अर्जित कर शासन को चूना लगाया गया जबकि उससे कम दर सप्लायरो से सामग्री क्रय नहीं की गई। कोरोना महामारी के वक्त करोड़ों रुपए के मास्क सेनिटाइजर कीटनाशक सामग्री घटिया क्वालिटी की खरीद कर अधिक दर पर की गई, जबकि चंद कदमों की दूरी पर नगर पालिका कोतमा में नगर पालिका पसान की दर से आधे दर में उपरोक्त सामग्री का क्रय हुआ, जिससे यह पता चलता है कि जिम्मेदारों ने अपने निजी फायदे के चक्कर में जान बूझकर नगर पालिका प्रशासन को आर्थिक नुकसान एवं क्षति का खेल खेलते रहे तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी व नपा अध्यक्ष पसान सहित स्वच्छता प्रभारी ने स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर कई लाखों रुपए के फर्जी भुगतान कर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं लाभ अर्जित करने का खेल करते रहे। बिना बाउचर पूर्ण किए बगैर बिल का भुगतान आनन फ़ानन में अध्यक्ष सीएमओ द्वारा किए गए। यहां तक की ठेकेदारों के नाम पर बिल मंगवाकर बिल लगाकर कर्मचारियों के खाते में पैसा / बिल का भुगतान करने का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह द्वारा गंभीर रूप नगर पालिका जिम्मेदार अध्यक्ष एवं सीएमओ पर लगाए गए बिना वर्क आर्डर के ठेकदारों से मंगवाया गया जैसे ही जल प्रदाय की सामग्री एवं विद्युत सामग्री फिनायल जैसे सामानों की मौखिक बोल करके मंगवाया गया जिसका अवलोकन कराया जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ की देखरेख में भालूमाड़ा एवं जमुना सप्ताहिक बाजार की वसूली में 10 से 15 लाख रुपये की हेराफेरी की गई और जिम्मेदार जानबूझकर चुप्पी साधे रहे। वही नगर पालिका पसान के भालूमाडा में कुछ सफाई कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी भरने का खेल भी एक पार्षद व भाजपा नेता के इशारे पर विगत 4 साल 6 माह चल रहा है।
*आर्शीवाद कन्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर पर नपा मेहरबान 20 लाख का भुगतान
पूर्व नगरपालिका एवं रामअवध सिंह ने एवं सीएमओ रामसेवक हलवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग प्रदेश शासन भोपाल में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि आर्शिवाद कन्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर मेडिकेटेड सामग्री का आर्डर माह में 9 बार खरीदी कर फटाफट भुगतान भी किया गया। 445 नग सेनेटाइजर मिडिकेटेड सामग्री कय की गई बिल दिनांक 24 अप्रैल 2020 एवं 27 अप्रैल 2020 का भुगतान सनाने दिनांक 23 मई 2020 को लगभग 2 लाख 99 हजार 40 रुपये का किया जाता ही सैनेटाइजर समय दिनांक 9 अप्रैल 2020 17 अप्रैल 2020 का भुगतान 92880/ रुपये एवं दिनांक 1142020 17 अप्रैल 2020 के बिल भुगतान 99600/- सहित दिनांक 15 अप्रैल 2020 17 अप्रैल 2020 का बिल भुगतान 99600/- रूपये किया गया। दिनांक 23 मई 2020 को कुल 6 बिलो का भुगतान नगर पालिका द्वारा 2 लाख 92 हजार दनादन कर दिया जाता है आन्द्रा एण्ड सप्लायर इस्लाम गंज कोतमा को स्वच्छता सानिमा (2600 नग समय का भुगतान दिनांक 442020 एवं 942020 का 99 हजार 2 सी 15 रुपए का किया जाता है वही दिनांक 8.4 2020 एवं 94.2020 का बिल भुगतान 99 हज 2 सी 25 रुपये किया है। दिनांक 02.05 2020 को कुल घर बिलों का भुगताने लाया 98 हजार 50 रुपये का किया गया मे आशीर्वाद कन्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर वार्ड 9 इस्लामगंज कोतमा के फार्म पर कोविड महामारी अध्यक्ष सीएमओ कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखे। नपा प्रशासन ने स्वच्छता सामग्री सेनिटाइजर (मेडिकेटेड) को पुनः 445 नग दिनांक 1 अप्रैल 2020 एवं 3 अप्रैल 2020 को 99 हजार 80 रुपये की सामग्री का क्रय किया जाता है। वहीं 99,680/- रूपये की राशि का भुगतान दिनाक 4 अप्रैल 2020 को दिया जाता है दिनांक 7 अप्रैल 2020 को एवं 9 अप्रैल 2020 को 99680 /- रुपये बिल भुगतान किया जाता लगभग 2 लाख 99 हजार 40 रुपये का भुगतान हुआ नपा के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी ने आशीर्वाद कंट्रक्शन एण्ड सप्लायर इस्लामगंज वार्ड 9 कोतमा से मिलकर आंख मूदकर मनमानी रेट में कमीशन में विक्रय का खेल कोविड़ महामारी के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों सहित फफर्म संचालक के साथ मिलकर एक अच्छी खासी कमाई का जरिया दूढ़ा अच्छी खासी कमाई कर खजाने पर लूट मचाई कोविड महामारी सामग्री के नियमो के मापदंड का कोई ख्याल नहीं रखा गया मनमानी रेट पर सामग्रियों की खरीदी करने की चूना लगाया गया। दिनांक 9 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमण हेतु हाईजैनिक मास्क कय करने के नाम पर 1 लाख 98 हजार 4 सौ 50 रुपये का बिल भुगतान राशि होती है। वहीं एक बार पुनः नगर पालिका परिषद पसान के जिम्मेदार अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता व तत्कालीन सीएमओ रामसेवक हलवाई (निलंबित) ने दिनांक 9 अप्रैल 2020 को 1 लाख 99 हजार 3 सौ 60 रुपये भुगतान किया जाता है जिससे साफ साफ पता चलता है स्तर तक भ्रष्टाचार की जड़ें नगरपालिका परिषद में पनप रही है।
*सेनेटाइजर एवं अन्य सामान क्रय करने करने के नाम पर लाखों का भुगतान*
नगर पालिका परिषद पसान को कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों सहित कुछ फार्म संचालको ने कोविड महामारी एक कमाने का अड्डा के एक से एक निराली खेत विगत साढ़े 4 वर्षों तक होते रहे। दिनांक 17 अप्रैल 2020 को अमित ड्रेसेस काली मंदिर के सामने जमुना कॉलरी के सेनेटाइजर विक्रय करने के नगर पालिका परिषद पसान में लगाए गए जिसमें 92 हजार एक पहला बिल और दूसरा बिल 99 हजार 600 सौ रूपये दिन भुगतान अमित ड्रेसेस जमुना के तीनों बिलो का भुगतान 7 लाख 92 हजार 80 रुपये का भुगतान किया गया।
*दूसरे जिले की दुकान पर निलंबित सीएमओ का आशीर्वाद*
नगर पालिका परिषद पसान में भ्रष्टाचार चरम सीमा की हद पार कर चुका है तत्कालीन सीएमओ रामसेवक हलवाई और अध्यक्ष सुमनराजू गुप्ता ने भालूमाड़ा जमुना कोतमा सहित अनूपपुर जिले के किसी प्रिंटिंग प्रेस से टेंडर फार्म व कॉपी माप पुस्तिका इन सेवा रसीद सहित अन्य स्टेशनरी प्रिंटिंग समग्री खरीद कर 160 किलोमीटर दूर जाकर सीएमओ अपने निजी निवास ब्यौहारी से अपने चहेते दुकान अमर प्रेस से लगभग 10 लाख की खरीदी दनादन कर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के खातिर पुस्तिका क्रय करने के नाम पर अमर प्रेस ब्यौहारी को दिनांक 6 जुलाई 2020 को 1 लाख 2 हजार 80 रुपये का पहले भुगतान किया गया। पुनः दिनांक 6 जुलाई 2020 को 1 लाख 52 हजार 600 सौ रूपये का भुगतान अपने ही प्रेस संचालक अमर प्रिंटिंग प्रेस को किया जाता है जब इतने में भी साहब का पेट नहीं भरता तो पुनः अध्यक्ष और सीएमओ की जुगल जोड़ी ने सभी हदें पार कर दिनांक 6 जुलाई 2020 को 1 लाख 88 हजार सो 60 रुपये का भुगतान की जाती है। सान नगर पालिका प्रशासन द्वारा मे रिध्दिमन इंटरप्राईजेज ग्राम आमाडाड़ रामनगर कोतमा से स्वच्छता सामग्री एवं फिनायल क्रय किया जाता है। दिनांक 12 जुलाई 2020 को 94 हजार 400 सौ रुपये का बिल भुगतान होता है।