आवारा कुत्तों से आम लोग परेशान, कुत्तों के खिलाफ थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
आवारा कुत्तों से परेशान जमुना कॉलरी के स्थानीय लोगों ने भालू वाला थाने में दर्ज कराई शिकायत अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत जमुना कॉलरी के स्थानीय लोग आवारा कुत्तों से परेशान होकर थाना भालूमाड़ा में शिकायत दर्ज कराते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है स्थानीय लोगों ने शिकायत में बताया कि जब वह और उनके बच्चे घरों से बाहर निकलते हैं तो आवारा कुत्ते दौड़ा कर बच्चों को और उन्हें काटने का प्रयास करते हैं जमुना कॉलरी के किरण पैथोलॉजी के सामने अशोका होटल के सामने सामुदायिक भवन पुलिस लाइन तथा अन्य स्थानों पर आवारा कुत्ते स्थानीय लोगों को शिकार बना रहे है इस तरह की घटनाएं भी कई बार घटित हो चुकी हैं जब आवारा कुत्तों ने लोगों को अपना शिकार बनाया है मामले को लेकर आवारा कुत्तों से भयभीत और परेशान स्थानीय निवासी ओम साईं राम कंप्यूटर एवं अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है लेकिन काम के बोझ के तले दबी पुलिस लूट चोरी हत्या तथा अन्य अपराधिक घटनाओं पर रोक तो लगा नहीं पा रही है ऐसी स्थिति में आवारा कुत्तों के खिलाफ पुलिस क्या कार्यवाही करेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन स्थानीय लोग आवारा कुत्तों से परेशान होकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।