पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह से बड़ा भ्रष्ट व्यक्ति पूरे संसार में नहीं- सुमन राजू गुप्ता

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह से बड़ा भ्रष्ट व्यक्ति पूरे संसार में नहीं- सुमन राजू गुप्ता

*प्राथमिकता के आधार पर नगर पालिका पसान क्षेत्र का किया गया विकास- सुमन राजू गुप्ता*


आज भ्रष्टाचार की परिभाषा वह लोग बता रहे हैं जो स्वयं भ्रष्टाचार के अकंठ में खुद डूबे हुए हैं 'सुपा बोले तो बोले' लेकिन यहां तो चलनी बोल रही है जिसने पूरे परिवार के साथ मिलकर नगर पालिका सहित पूरे क्षेत्र को लूटने का कार्य किया उससे बड़ा भ्रष्ट व्यक्ति पूरे संसार में नहीं मिलेगा हमने तो नगर की जनता से जो वादा किया था उसको प्राथमिकता के आधार पर नगर के विकास को गति प्रदान की है फिर भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बदनाम करने की नियत से आरोप लगा रहे हैं यह बातें नगर पालिका पसान अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कही गई 

अनूपपुर ।नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए गए क्षेत्र के विकास के लिए तमाम कार्यों को और वर्तमान समय में नगर पालिका को बदनाम करने की नियत से कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा जो षड्यंत्र रचा जा रहा है उसको लेकर मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल के दौरान जमुना कॉलरी भालूमाडा में सब्जी मंडी सेट का निर्माण विद्युत सबस्टेशन का कार्य तड़ित चालक यंत्र पानी टंकी का निर्माण नगर के अधिकांश वार्डों में एमपीबी लाइट का विस्तार कराया गया और निरंतर आगे यह प्रक्रिया चल ही रहा है सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार पाइप लाइन का विस्तार कर नल जल पहुंचाने का कार्य किया गया ,नगर में सभी प्रमुख मार्गों का सौंदर्य करण और मरम्मत का कार्य कराया गया निरंतर आगे चल भी रहा है सभी वार्डों में नालियों का निर्माण कराया गया समस्त वार्डों में सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य धार्मिक स्थानों पर चबूतरे और सौंदर्यीकरण का कार्य जमुना कॉलरी में मंगल भवन का कार्य प्रगति पर है छठ पूजा तालाब के  सौंदर्यीकरण के लिए कार्य प्रगति पर है मुख्य मार्ग जमुना कॉलरी के सौंदर्यीकरण के साथ त

पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य कराया गया भालूमाड़ा मजदूर चौक से लेकर विसर्जन कुंड तक मुख्य मार्ग गोल बाजार के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है जमुना एवं भालूमाडा में मुख्य आवागमन स्थल पर बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है सेल्फी प्वाइंट जैसे बड़े नगरों के आधार पर यहां भी तैयार कराया गया क्षेत्र के गरीबों को गरीबी रेखा से जोड़ने के लिए उनके कार्ड को बनवाने का कार्य किया गया कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर पालिका के द्वारा सबसे पहले अपने नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जनहित को देखते हुए कार्य कराए गए इसके बाद भी नगर पालिका को वह लोग बदनाम कर रहे हैं जो खुद पूरे परिवार के साथ मिलकर क्षेत्र को लूटने का कार्य कर रहे हैं 

*किया गया ब्लैक लिस्ट*

नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने कहा कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह और उनके परिवार के लोगों की तमाम फर्म को इसलिए ब्लैक लिस्ट किया गया है कि उनके द्वारा नगर पालिका पसान में टेंडर लेकर कर निर्माण और अन्य तमाम कार्य नहीं किए गए इनका मकसद रहा टेंडर ले लिया जाए और काम नहीं करेंगे तो नगर परिषद और वर्तमान अध्यक्ष बदनाम होंगे इनके मंसूबा को जनता समझ चुकी है इनके द्वारा टेंडर लेने के बाद काम ना किया जाना परिषद ने गंभीरता से लिया और राम अवध सिंह दिनेश सिंह विक्की सिंह तथा अन्य  इनसे जुड़े फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया गया 

*सरकारी संपत्ति पर परिवार वालों ने किया कब्जा*

अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह और उनके परिवार के द्वारा सरकारी संपत्ति पर नगर के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कब्जा किए गए हैं जिसके प्रमाणिक दस्तावेज मौजूद हैं कुर्ता पायजामा का यह मतलब नहीं होता है कि सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति कर लेना नगर पालिका के द्वारा बनाए गए वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 में सांस्कृतिक मंच के वही नदी पुल के ऊपर जिसे राम अवध के पुत्र विक्की सिंह के द्वारा कब्जा कर अपना ऑफिस तैयार कर लिया गया है वार्ड क्रमांक 12 में लगभग 13 एकड़ जमीन कब जाकर होटल का संचालन करना एवं मछली पालन करना कहां का न्याय है वार्ड क्रमांक 13 में बाउंड्री वाल करके शासकीय जमीन को कब्जा करना इस तरह से पूरे परिवार के लोगों ने सरकारी जमीनों पर लगभग 25 एकड़ में अवैध रूप से कब्जा किया है 

*मशीनों को गायब करवाकर दर्ज की गई झूठी शिकायत*

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के कार्यकाल में नगर पालिका परिषद पसान से ट्रैक्टर मिक्चर मशीन टैंकर तथा अन्य सामानों के चोरी  होने की झूठी शिकायतें दर्ज करा कर सरकारी संपत्ति को हजम कर लेना पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के फितरत में शामिल रहा ऐसा आरोप नगर पालिका अध्यक्ष सुमन राजू गुप्ता के द्वारा लगाए गए हैं सुमन राजू गुप्ता ने कहां की दुनिया की कोई ऐसी नगरपालिका नहीं होगी जहां से ट्रैक्टर मिक्चर मशीन टैंकर चोरी हो गया हो लेकिन यहां पर ऐसा कारनामा राम अवध सिंह ने कर दिखाया है इतना ही नहीं राम और सिंह ने भालूमाडा में मॉडल रोड के नाम पर एक करोड़ रुपए हजम कर गए सड़क आज भी कहीं नहीं दिख रही है विसर्जन कुंड के नाम पर वार्ड नंबर 9 में 20 लाख की लागत में बनने वाला विसर्जन कुंड के नाम पर 45 लाख का भुगतान किया गया है और जिसकी फाइल भी  लापता करा दी गई है जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है कंज्यूमर कोऑपरेटिव में नगर पालिका के द्वारा निजी हित में बोर करा कर लाखों रुपए के शासन की क्षति पहुंचाई गई है ऐसे तमाम मामले जिंदा है और इनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर नगरपालिका एसईसीएल कंज्यूमर कोऑपरेटिव को लूटने का कार्य किया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget