रूपा और दीपू के बस साम्राज्य के आगे प्रशासन नतमस्तक, परिवहन विभाग में हुई शिकायत

रूपा और दीपू के बस साम्राज्य के आगे प्रशासन नतमस्तक, परिवहन विभाग में हुई शिकायत 


अनूपपुर/शहड़ोल

प्रयाग बस एवं पक्षीराज बस के अवैध संचालन के खिलाफ लगातार खबरों का प्रकाशन हो रहा है उसके बाद भी प्रशासन अभी तक कार्यवाही नही कर पा रहा हैं इसकी लिखित शिकायत भी कर चुके है मगर बस मालिक के दबंगई के आगे कानून के हाथ छोटे नजर आ रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयाग बस एवं पक्षीराज बस की परमिट चाकघाट शहडोल का है लेकिन उत्तर प्रदेश तक चलाया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश सरकार के पास अपने प्रदेश में वाहन प्रवेश करने का कोई अनुमति नहीं दिया है लेकिन इसके बाद भी पक्षीराज का मालिक रूपा एवं प्रयागराज बस का मालिक दीपू द्वारा दबंगई पूर्वक आरटीओ की सांठगांठ से उत्तर प्रदेश तक वाहन चलाया जा रहा है इनके बसों में खचाखच ठूंस ठूंस कर सवारी भरे जा रहे हैं और मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक पहुंचाया जा रहा है इस संबंध में इनके परमिट की निष्पक्षता पूर्वक जांच आवश्यक है तथा उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमति के बिना जो वाहन चल रहे हैं उसकी भी जांच आवश्यक है।

*छत्तीसगढ़ में भी हुई शिकायत*

रमेश कुमार यादव S/o के. डी. सिंह यादव निवासी न्यू बस स्टैण्ड तिफरा जिला बिलासपुर (छ.ग.) ने 7 जनवरी 2022 को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय प्रभारी महोदय, बिलासपुर (छ.ग.) को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रयाग व पक्षीराज ट्रेवल्स की बसों द्वारा म.प्र. से रिजर्व पार्टी परिमिट लेकर रायपुर से प्रयागराज के अवैध संचालन को रोककर जल्द से जल्द कार्यवाही करे शिकायत कर्ता में कहा कि क्रमांक MP18 P0936 व MP18 P0547 ये दोनों बसें प्रयाग व पक्षीराज ट्रेवल्स की बसें दोनों बसें मध्यप्रदेश के शहडोल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड हैं इन दो वाहन स्वामी को शहडोल R.T.O. द्वारा विशेष संरक्षण प्राप्त वाहन स्वामी है इन वाहन को प्रतिदिन शहडोल R.T.O. द्वारा रिजर्व पार्टी 5 6 दिन तक के परिमिट एक बार में जारी किये जाते हैं उस परिमिट पर रायपुर से प्रयागराज का टिकट काटकर व्हाया बिलासपुर, पेण्ड्रा, अनूपपुर, शहडोल, रीवा होकर प्रतिदिन संचालन किया जा रहा है, जबकि यह बस संचालन का तरीका गलत है इसी स्थिति में यदि (छ.ग.) के वाहन स्वामी की बसें उस रास्ते से बुकिंग लेकर जाने की कोशिश करती है तो उन बसों की जप्ती शहडोल R.T.O. व ट्राफिक DSP द्वारा तुरन्त बनाकर थानों में खड़ी करा दी जाती है। हमारे द्वारा MP की कई गाड़ियों की शिकायत शहडोल R.T.O. व ट्राफिक DSP से की गयी तो इन गाड़ियों पर कार्यवाही करने से सीधा मना कर दिया गया, इसलिये मैं आज अपने राज्य के बिलासपुर R.T.O. से कार्यवाही हेतु शिकायत यह बसें बिलासपुर बस स्टैण्ड से शाम 7.00 बजे से 7.30 बजे तक प्रयागराज के लिये रवाना किया जाता है, ऐसी बसों की जाँच कर कार्यवाही करना बहुत जरूरी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget