IGNTU प्रोफेसर राकेश सिंह को विश्वविद्यालय ने किया निलंबित
अनूपपुर/अमरकंटक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में पदस्थ प्रोफेसर राकेश सिंह को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रोफेसर राकेश सिंह के ऊपर आरोप है कि उन्होंने शोध छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था।
*महिला थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट*
छात्रा की शिकायत पर वर्ष 2021 में 13 अक्टूबर को शहडोल महिला थाने में दुष्कर्म की शिकायत की गई थी जिस पर मामला भी पंजीबद्ध हुआ तब से प्रोफेसर राकेश सिंह फरार चल रहे हैं। फरार आरोपित प्रोफेसर ने पहले शहडोल न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी परंतु न्यायालय ने उनकी याचिका को निरस्त कर दिया था।
*उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दी थी अग्रिम जमानत याचिका*
फरार रहते हुए उक्त आरोपित प्रोफेसर ने जबलपुर उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी वह भी निरस्त कर दी गई है। दुष्कर्म आरोप के पूर्व यही प्रोफेसर राकेश सिंह ने सोशल मीडिया में भगवान को जूता मारने जैसी अभद्र टिप्पणी की थी तब अमरकंटक थाना में उनके खिलाफ अपराध भी पंजीबद्ध हुआ था। आरोप है कि प्रोफेसर ने पीएचडी कर रही शोध छात्रा का वर्ष 2020 में शहडोल स्थित छात्रा के किराए स्थित आवास पर पहुंच कर दुष्कर्म किया था।
*छात्रा को फेल करने की देता रहा धमकी*
परीक्षा में असफल करने की धमकी देते हुए प्रोफेसर छात्रा को ब्लैक मेलिंग करते हुए लगातार दैहिक शोषण करते आ रहे थे।16 अक्टूबर को विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर राकेश सिंह को इन्हीं आरोपों के चलते सभी प्रशासनिक पदों से हटा दिया था।