खदान में कॉलरी कर्मचारी गिरा हुई मौत, DGMS जबलपुर द्वारा जाँच शुरू
अनूपपुर/राजनगर
एसईसीएल ' हसदेव क्षेत्र के राजनगर आर ओ उपक्षेत्र के 5'6 खदान में बृहस्पतिवार को सेकेंड पाली में सुरेश पिता श्रीपत उम्र लगभग 49 वर्ष जो क़ी स्पोट मिस्त्री के पद पर कार्यरत था जिस की खदान में बेल्ट के पास पैर स्लिप हो जाने से चैनल पर सर पर चोट लगने के कारण सेंट्रल हास्पिटल आमाखेरवा ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई ऐसी चर्चा खदान के अंदर और खदान के बाहर चल रही थी लेकिन DGMS जबलपुर अशोक कुमार राय का शनिवार सुबह राजनगर 5'6 खदान में आगमन हुआ और खदान के अंदर जाकर जांच प्रारंभ किए उनके खदान से बाहर आने के बाद अब चर्चा का बाजार गर्म है और ये सुनने को मिल रहा है कि मृतक की घटना बेल्ट के पास ना होकर फेस में हुआ है आज रविवार को भी उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मे DGMS अशोक कुमार राय के द्वारा घटना से संबंधित जांच किया जा रहा है मृतक गोरखपुर उत्तर प्रदेश का निवासी था मृतक की मृत्यु कैसे हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है यह तो DGMS के जांच के बाद ही पता चलेगा कारण जो भी हो लेकिन नगर में लोग ऐसी घटना से दुखी और भयभीत हैं।