अज्ञात कारणों से गले मे रस्सी बांधकर युवक कुएं में कूदा, हुई मौत

अज्ञात कारणों से गले मे रस्सी बांधकर युवक कुएं में कूदा, हुई मौत


अनूपपुर

25 जनवरी 2022 कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम भगतबांध निवासी लोकदीन बैगा का 20 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र बैगा उर्फ चंदू सोमवार की शाम घर के पीछे बाड़ी में स्थित कुएं में अचानक अज्ञात कारणों से स्वयं के गले में रस्सी से फांसी लगाकर कुएं में भरे पानी में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बहन भी भाई को बचाने के लिए कुएं में कूदी जिसे परिजनों व पड़ोसियों ने बचाकर बाहर निकाल लिया घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ देर रात मौके में पहुंचकर मृतक के शव को परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से कुए मे खोजबीन कर शव कुएं से बाहर निकाल कर सुरक्षित रखाया तथा मंगलवार की सुबह मृतक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर शव परीक्षण कार्यवाही कराई गई इस दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक वीरेंद्र उर्फ चंदू बैगा सोमवार की शाम गांव से अचानक घूमते हुए आकर घर के पीछे स्थित कुएं में खुद घर की रस्सी से फांसी लगाकर हुए में कूद गया रहा जिसकी आवाज सुनकर उसकी बहन भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई रही किंतु वीरेंद्र नहीं बच सका वह गहरे पानी के नीचे चला गया वही गांव वाले व परिजनों द्वारा बहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया है मृतक के अचानक आत्महत्या करने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है जबकि मृतक की मां परिवार में शादी होने के कारण बदरा गई हुई रही तथा पिता मजदूरी का काम करने रायपुर गए रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget