प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जियां, साप्ताहिक बाजार लगा लोगों की भारी भीड़
अनूपपुर/राजनगर
अनूपपुर जिले के छत्तीसगढ़ सीमा में बसा राजनगर में कोविड़ का लोगो कोई डर नही है प्रशासन के आदेश के बाद भी आज रविवार को राजनगर में साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण बाजार लगाया जा रहा हैं जबकि प्रशासन का सख्त आदेश है कि जिले में कही भी मेला हॉट बाजार नही लगाया जाएगा मगर प्रशासन के आदेश की खुलेआम दुकानदार धज्जियां उड़ा रहे हैं वही स्थानीय प्रशासन पुलिस नगर परिषद को जानकारी होने के बाद भी कोई चिंता नही है जबकि कल अनूपपुर जिले में 10 केश आ चुके हैं और 17 एक्टिव केश जिले में अभी है उसके बाद भी लोग को कोरोना की बिल्कुल चिंता नही है प्रशासन जनहित में तुरंत बाजार को बन्द करवाये नही तो जिले में कोरोना की संख्या बहुत ही ज्यादा बढ़ सकती हैं।
*इनका कहना हैं*
मैं अभी एसडीओपी, तहसीलदार को भेजकर बाजार बंद करवाता हूँ।
*अभिषेख चौधरी प्रभारी एसडीएम कोतमा*
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.