मुख्यमंत्री के आहवान पर कोरोना वालेंटियर द्वारा गांव गांव में समझाइश का दौर
अनूपपुर
जिले में जिला प्रशासन और जन अभयिान परिषद के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मैं हूं कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद के वालेंटियर द्वारा गांव गांव में कोरोना के विरुद्ध युद्ध में कोरोना जागरूकता का संदेश दें रहे हैं। इसी प्रकार जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में विकासखंड जैतहरी के ग्राम पंचायत मेडियारास में कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह और देवमणि कोल के द्वारा अपने ग्राम पंचायत मेंडियारास से लगभग 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चकेठी के अंतर्गत मौहार टोला ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखते हुए.गांववासियों को जागरूक कर रहे हैं एवं कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करवाने के लिए समझाइश दे रहे हैं और बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाया और सभी को मास्क लगाने एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ! एवं कोरोना वालेंटियर के द्वारा गांववासियों को यह निर्देश जा रहा हैं कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो आप मास्क लगाकर ही निकले कोरोना वायरस का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसीलिए बहुत ही जरूरी है शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए क्योंकि, एक लापरवाही पड़ सकती है भारी।
*इनका कहना है*
मैं और मेरे टीम के कोरोना वालेंटियर के द्वारा विगत 9 महिनों से मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत जन अभयिान परिषद के जिला समन्वयक के नेतृत्व में एवं शासन प्रशासन के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर कोरोना से बचने के लिए समझाइश दिशा जा रहा है और ग्रामवासियों को अनाउंसमेंट के मध्यम से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और टीकाकरण केन्द्र में सेवा के साथ सवेदना का परिचय देते हुए निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
*कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह ग्राम पंचायत मेडियारास*