जिला चिकित्सालय एवं रामकृष्ण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान कैंसर मरीजो का हुआ परीक्षण
अनूपपुर
अनूपपुर जिला चिकित्सालय एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में 15 जनवरी को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में कैंसर मरीजों की परीक्षण एवं जांच तथा इलाज के लिए मार्गदर्शन हेतु शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें अनूपपुर जिले के मिट्टी में जन्मे बिजुरी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई के पुत्र डॉक्टर सौरभ जैन जो रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर विशेषज्ञ एवं सर्जन के रूप में कार्यरत हैं पूर्व में टाटा मेमोरियल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा विश्व विख्यात कैंसर चिकित्सक डॉ सुल्तान प्रधान के सानिध्य में रहकर सर्जरी के क्षेत्र में अच्छा अनुभव प्राप्त किया है उनके साथ जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर परस्ते एवं हॉस्पिटल का स्टाफ उपस्थित रहकर मरीजों की जांच एवं मार्गदर्शन किए शिविर के सफल आयोजन में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अनिल कुमार गुप्ता कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश सिंह मरावी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शिविर में उपस्थित रहकर इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा किए श्री अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस आदिवासी एवं पिछड़े अंचल में यह शिविर उन गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित होगा तथा अनेक गंभीर मरीज चिकित्सा सुविधा का लाभ लेकर स्वस्थ होंगे ऐसी कामना है डॉक्टर सौरभ जैन ने अपनी जन्मभूमि अनूपपुर जिले के लिए स्वयं की प्रेरणा से इस आयोजन में उपस्थित रहे यह इस मिट्टी के प्रति समर्पण का प्रतीक है।