फौजी ट्रांसपोर्ट का कौन है माई बाप, जुर्माने की राशि वसूली करने में विभाग को क्यो आ रहा पसीना?
*ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऊपर 52 लाख 53 हजार 969 रुपये की लगी है पेनाल्टी, क्या कलेक्टर का आदेश केवल कागजो तक सीमित*
इंट्रो- अनूपपुर जिले में एक दशक से ऊपर अपना कारोबार जमा कर रखे फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध लाखों की पेनाल्टी बाकी है पर जिम्मेदारों की मजाल है कि फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सकें इसलिए सवाल उठना लाजमी है कि आखिर फौजी ट्रांसपोर्ट को संरक्षण कौन दे रहा जो घोटाला भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहा, कलेक्टर पत्र तक सीमित नजर आते हैं विभाग कार्यवाही के नाम पर फौजी ट्रांसपोर्ट के सामने घुटने टेक दे रहा आखिर माजरा क्या है ?
अनूपपुर
जिले के जैतहरी ब्लॉक के उचित मूल्य दुकानों में फौजी ट्रांसपोर्ट के द्वारा द्वार प्रदाय योजना के तहत राशन पहुंचाने का ठेका दिया गया था, इस राशन में फौजी ट्रांसपोर्ट व विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से गरीबों के हक पर डाका डालने का काम किया जाता रहा वर्ष 2020 में फौजी ट्रांसपोर्ट व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से जब लापरवाही पकड़ी गई तो फौजी ट्रांसपोर्ट सहित जिम्मेदारों ने अपना जवाब तक देना उचित नहीं समझा, हालांकि न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर ने जांच के अनुसार लगभग 52,53 969 रुपए की पेनाल्टी परिवहन कर्ता फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध कर दी पर यह पैसा आज तक फौजी ट्रांसपोर्ट ने विभाग को जमा नहीं किया !
*यह है मामला*
दरअसल फौजी ट्रांसपोर्ट को द्वार प्रदाय योजना के लिए विकासखंड जैतहरी उचित मूल्य दुकानों मे राशन पहुंचाने का ठेका मिला है न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर ने प्रकरण क्रमांक 0126, 2020-21 में 1268835 .30 रुपए की पेनाल्टी लगाते हुए परिवहन करता फौजी ट्रांसपोर्ट से वसूलने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं, 27,10 ,2020 को विभाग ने न्यायालय कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया था जिसमें बताया गया था कि जैतहरी अंतर्गत संचालित उचित मूल्य के दुकानों में माह अक्टूबर 2020 के आवंटित खाद्यान्न शक्कर, नमक, चना ,दाल के भंडारण की जांच की गई जैतहरी के 89 उचित मूल्य दुकानों मे अक्टूबर 2020 में 13 उचित मूल्य दुकानों में 505.75 क्विंटल गेहूं, 17 उचित मूल्य दुकानों में 822. 45 क्विंटल गेहूं, 09 उचित मूल्य दुकानों में 261. 70 क्विंटल चावल, 07 उचित मूल्य दुकानों में 116.1 क्विंटल चावल, 07 उचित मूल्य दुकानों में 2 क्विंटल शक्कर व 10 उचित मूल्य दुकानों में 30. 53 क्विंटल शक्कर व 10 उचित मूल्य दुकानों में 30. 69 चना का भंडारण ही नहीं कराया गया, वही प्रकरण क्रमांक 0064 2020-21 में न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा 19,20,825 रुपए का पेनल्टी लगाया है, विभाग के द्वारा न्यायालय कलेक्टर को बताया गया था कि जैतहरी विकासखंड के 293 प्राथमिक विद्यालय व 113 माध्यमिक विद्यालय हेतु मध्यान भोजन के लिए मई व जून 2020 खाद्यान्न आवंटन चावल 735. 68 क्विंटल, गेहूं 142. 39 क्विंटल जारी किया गया था जिसका उचित मूल्य दुकानों में 30 मई 2020 तक भंडारण कर माह जून 2020 में छात्रों को वितरण किया जाना था लेकिन 30 जून 2020 तक किसी भी उचित मूल्य की दुकानों तक उक्त एमडीएम आवंटन के खाद्यान्न पहुंचे ही नहीं, वहीं प्रकरण क्रमांक 0156 2020-21 में 20,65,009 रुपए का फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध न्यायालय कलेक्टर अनूपपुर पेनल्टी किया गया है और यह राशि फौजी ट्रांसपोर्ट से वसूली करने के लिए विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है अब देखना होगा विभाग अपनी जिम्मेदारी कब तक निभाती है और शासन के खाते में इस राशि को जमा करा पाती है !
*इनका कहना है*
आप सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दीजिए मंत्री जी के पास पहुंचा देंगे कार्यवाही होगी !
*महेश साहू मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निज सहायक सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग*
मुझे जानकारी नहीं है की फौजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध कितने की पेनाल्टी बाकी है अभी मुझे 1, 2 महीने ही हुए हैं पेनाल्टी की कॉपी दिखावा लेता हूं वसूली जरूर की जाएगी !
*विजय डेहरिया प्रबंधक नागरिक आपूर्ति अनूपपुर*