प्रभारी मंत्री, खाद्य मंत्री, कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं एडीएम ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं

प्रभारी मंत्री, खाद्य मंत्री, कलेक्टर, एसपी, सीईओ एवं एडीएम ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं


अनूपपुर 

मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग की मंत्री तथा अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे तथा मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के नागरिकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री द्वय ने कहा है कि यह दिन हमे राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने नागरिकों के सुखी एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आह्वान किया है। उन्होंने संदेश में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए सभी कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे और तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।

*कलेक्टर, एसपी, जि.पं. सीईओ व एडीएम ने जिलेवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई*

 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली व अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने संयुक्त संदेष में कहा है कि राष्ट्रीय पर्व हमें राष्ट्रीय भक्ति एवं भाईचारे के भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। हमें राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लेना चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget