उपार्जन कार्य में अनियमितता रुपये लेने के मामले में उपार्जन प्रभारी व भृत्य निलंबित
अनूपपुर
7 जनवरी 2021 धान उपार्जन वर्ष 2021-22 के अनूपपुर कृषि उपज मंडी केंद्र क्रमांक 2 में उपार्जन कार्य में अनियमितता एवं किसान से रुपये लेते वायरल वीडियो के संज्ञान के तहत केंद्र प्रभारी नीलेश कुमार गुप्ता तथा भृत्य विनय कुमार पटेल को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के समिति प्रबंधक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है संबंधितों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इनका मुख्यालय समिति कार्यालय नियत किया गया है।