कांग्रेस के बैनर तले विधायक ने करपा एवं बस स्टैंड पहुँच मार्ग को लेकर किया चकाजाम

कांग्रेस के बैनर तले विधायक ने करपा एवं बस स्टैंड पहुँच मार्ग को लेकर किया चकाजाम


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के बैनर तले  हनुमान चौक राजेन्द्रग्राम में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया जाकर रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर धरना प्रदर्शन किया गया जिससे काफी समय तक यातायात बाधित रहा प्रशासन के नुमाइंदों द्वारा आंदोलनकारियों को समझाइश देते हुये उन्हें सीघ्र ही मुख्य मार्ग से हटाने की कोशिश में लगे रहे ग उक्त प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा  भाजपा सरकार को जमकर कोसते हुये सूबे के मुखिया को बादा खिलाफी निक्कमी सरकार करार देते हुये अपनी मांग को बुलंद करते हुये कहा गया कि यदि एक माह में करपा सरई मार्ग एवं 15 दिनों में राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड पहुँच मार्ग  का निर्माण कार्य शुरू नही कराया गया तो मजबूरन हमें इसी स्थान पर रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग पर उतरकर पूरी तरह से चकाजाम कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

*एक सप्ताह पूर्व दिया गया था अल्टीमेटम*

 विगत एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ को लिखित ज्ञापन सौंपकर अवगत कराते हुये

क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह एवं कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय द्वारा ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को लिखित अल्टीमेटम देते हुये कहा गया था की यदि एक सप्ताह के भीतर मुख्यमार्ग राजेन्द्रग्राम से बस स्टैंड पहुँच मार्ग एवं पटना से करपा पहुँच मार्ग जो जीर्णशीर्ण अवस्था मे पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील हो चुका है जिसकी मांग विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक से की जा चुकी है परंतु आज तक कार्य प्रारंभ नही कराया गया जिससे यातायात पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है जिससे क्षेत्र की जनता एवं ग्रामीण वासियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मजबूरन लीलाटोला होकर दुगनी दूरी तय करनी पड़ रही है विभाग की उदासीनता के कारण कार्य चालू नही हो सका जिससे आमजन में काफी आक्रोश उमड़ रहा है क्षेत्रीय जनो की मांग को दृष्टिगत रखते हुये एक सप्ताह के भीतर उक्त जर्जर मार्ग पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाय अन्यथा मजबूरन हम सब को 20 जनवरी को मुख्य मार्ग राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड तिराहा में धरना देकर आंदोलन करने के लिये विवश हो न पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 *लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन*

धरना स्थल पर प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन देते हुये बताया की एमपीआरडीसी विभाग द्वारा बताया की विगत दिनों क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा दिये गये ज्ञापन में निर्माण कार्य प्रारंभ करने के परिपालन में सीघ्र ही नियुक्ति दिनांक निर्धारित कर अनुबंन्धानुसार निर्माण कार्य किये जाने हेतु लोकनिर्माण बिभाग से मार्ग अधिपत्य में लिया जाकर सीघ्र ही कार्य प्राम्भ कर दिया जाएगा।

 *आन्दोलन में मुख्य रूप से उपस्थित* 

उक्त आंदोलन में मुख्य रूप से उपस्थित पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के साथ कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय सुखराम सिंह हीरा सिंह माखन नायक ललन यादव चरण नायक राजा जायसवाल आनंद सिंह गजेंद्र नायक ब्यापारी बंधु सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं जन सैलाब के साथ आंदोलन को गति प्रदान की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget