पवित्र नगरी में मां नर्मदा पेट्रोलियम के रूप में मिली जनता को सौगात
अनूपपुर/अमरकंटक
पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा पेट्रोलियम के रूप में एक बहुत बड़ी सौगात अमरकंटक व पर्यटकों को उपयोग के रूप में मिली है अमरकंटक क्योंकि एक धार्मिक एवं पर तक लग रही है जिसमें हजारों की संख्या में सैलानी भक्तगण आते रहते हैं ऐसी स्थिति में अमरकंटक में सिर्फ एक ही पेट्रोल पंप था जिससे सैलानियों को नगर वासियों को कभी-कभी बड़ी असुविधा होती थी इस स्थिति में नजदीक में पेंड्रा रोड ही एकमात्र उपाय था जिस के विकल्प के रूप में 1 जनवरी 2022 से मां नर्मदा पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का उद्घाटन हो गया है जो कपिलधारा रोड अमरकंटक में स्थित है यह अमरकंटक का दूसरा पेट्रोल पंप है इसकी संचालिका इंद्रावती ने बताया कि पब्लिक की डिमांड पर और मध्य प्रदेश भारत सरकार के द्वारा अमरकंटक में पेट्रोल पंप आवंटित किया गया था जो कि मुझे मिला और मैं इसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संचालित करती रहूंगी जिसमें किसी भी यात्री भक्तों को या नगर वासियों को कोई कष्ट ना हो इसका मत पूरा ख्याल रखूंगी दूसरे विकल्प के रूप में पेट्रोल पंप अमरकंटक के लिए एक वरदान से कम नहीं है अमरकंटक के को संचालक अजय सिंह ने बताया कि बहुत मेहनत और मा नर्मदा के आशीर्वाद से और वरिष्ठ जनों के सहयोग से यह पेट्रोल पंप चालू हुआ है और हम सदैव ही अच्छी गुणवत्ता के साथ पेट्रोल पंप संचालित करते रहेंगे।