आनंद उत्सव के नाम पर सीएमओ ने बच्चों में कोरोना बांटने का दिया खुला निमंत्रण
अनुपपुर/राजनगर
एक तरफ पूरा देश कोरोना से परेशान हैं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण स्कूल में 31 जनवरी 2022 तक छुट्टी घोषित कर दी गयी 3 लाख से ज्यादा केश प्रतिदिन आ रहे हैं शासन ने कोरोना से लड़ने के लिए कड़े नियम लागू कर दिए हैं मगर कुछ लोग इन नियमो की परवाह किये बिना अपने आप मे मस्त है। मगर खेल के नाम पर बड़े बड़े अधिकारी नियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं खेल के नाम पर कार्यक्रम करवा कर छोटे छोटे बच्चों को बुलाकर कोरोना बांटने का खुलेआम निमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे नियमों को ताक में रखकर किसके आदेश से कार्यक्रम कराया जा रहा हैं। धिक्कार हैं ऐसे लापरवाह अधिकारी के क्रिया कलापो पर, बिना मास्क के आम जनता का चालान काटते हैं और दूसरी ओर वनगंवा नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेन्द्र कुशवाहा के द्वारा आनंद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भी भीड़ एकत्रित हुई बिना मास्क के अधिकारियों ने नियम की खानापूर्ति करते हुए खुद तो मास्क लगाए थे और आए हुए बच्चे जिन्होंने खेल में भाग लिया था और जो बैठकर दर्शक के रूप में देख रहे थे वह बिना मास्क के उपस्थित थे वहां मौजूद नगर परिषद के सीएमओ ने खानापूर्ति के नाम पर कर्मचारियों को दिखावे के लिए मास्क लगवाए थे क्योंकि उनको फोटो खिंचवाना था आखिर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरक्षित नागरिकों को क्यों कोरोना जैसी भयंकर महामारी में झोकना चाहते हैं। एक और बिना मास्क के आए हुए दर्शक दूसरी ओर कर्मचारियों द्वारा मास्क लगाओ 2 गज दूरी आदि जैसे कोरोना से बचने के लिए का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
*इनका कहना हैं*
आनंद उत्सव का कार्यक्रम कराया गया है मगर नियमो का पालन करते हुए कराया गया है सभी बच्चे मास्क लगाए थे।
*राजेन्द्र कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद वनगंवा*