स्टेट बैंक में नहीं हो रहा करोना गाइडलाइन का पालन, बैंक के अंदर भारी भीड़
अनूपपुर/जमुना
अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में संचालित एकमात्र शासकीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलरी इन दिनों भारी अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है जिसमें करोना गाइडलाइन का पालन न करना और जिन्हें बैंक के अंदर आने की छूट मिली है वही कर रहे हैं बैंक दलाली जिससे आमजन परेशान हैं
*काउंटर में करोना बाहर भगदड़*
स्टेट बैंक जमुना कॉलरी में इन दिनों करोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है बैंक के अंदर काउंटर में तो बाकायदा पन्नी अफसर अधिकारियों के लिए लगाया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर जहां ग्राहक खड़ा होता है वहां पर भेड़ बकरी की तरह लोग एक दूसरे पर चड रहे हैं जिससे करोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है अब सवाल उठता है कि क्या करोना का पालन केवल अधिकारियों के लिए हैं ग्राहकों के लिए नहीं और वहां पर आए ग्राहकों के साथ करोना का बहाना लेकर अछूतों की तरह व्यवहार किया जाता है यहां तक कि एक एक काउंटर में घंटों एक काम मे लग जाता है जिसके कारण बाहर भीड आती है और पेपर गुमना यहां आम बात है
*जिसे मिली छूट वही कर रहा बैंक दलाली*
जिले के नए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के आने के बाद जमुना कॉलरी सहित पूरे जिले में सूदखोरों और बैंक दलालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा और इस पर रोक भी लगी लेकिन अब जमुना कॉलरी में जिन लोगों को बैंक के अंदर आने जाने की छूट है जैसे की किओस्क ओपी रजक संचालक चपरासी एटीएम में पदस्थ गार्ड इस समय बैंक दलाली का काम कर रहे हैं जिससे आमजन काफी परेशान हैं और अधिकारी एसी में बैठकर मस्त हैं इस ओर उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की गई।