मैं द्विवेदी बोल रहा हूँ कभी नही गूंजेंगी यह आवाज, आम आदमी से जननायक बन जाना आसान नही
मैं द्विवेदी बोल रहा हूँ....अब फोन पर कभी नहीं गूंजेगी यह आवाज
*शुचिता, संस्कार, मर्यादित राजनीति के पर्याय थे ओमप्रकाश द्विवेदी*
*( श्रद्धांजलि -- मनोज कुमार द्विवेदी , अनूपपुर- मप्र )*
आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता,नगर पालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष, ब्राम्हण समाज के संरक्षक ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन के साथ ही अनूपपुर की कस्बाई राजनीति का एक स्थापित मापदण्ड समाप्त हो गया है। ओमप्रकाश द्विवेदी ने 30 जनवरी 2022 की सुबह लगभग तीन बजे 63 वर्ष की आयु में भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांसें लीं। लगभग यही वो समय था, जब रात भर मेरा मन काफी बेचैन होता रहा ...द्विवेदी जी के बड़े दामाद अभय पाण्डेय के लगभग चार -- सवा चार पर आए फोन से मन आशंकित हो उठा। जब उन्होने यह मनहूस खबर मुझे दी तो कुछ पल के लिये तो भरोसा ही नहीं हुआ। रात भर बेचैनी और घबराहट का कारण भी एकदम स्पष्ट हो गया था। व्यथित मन से उनके बड़े पुत्र वेद से बात कर उन्हे ढांढस देने की कोशिश की। लेकिन स्वत: मेरा मन टूट चुका था।
ओमप्रकाश द्विवेदी राजनीति के ऐसे चलते - फिरते संस्थान थे ,जिनसे बहुतों ने राजनीति का ककहरा सीखा है। 1990 में पहली बार जब मधुकर ने उनके पुरानी बस्ती के पुराने कच्चे से घर में पहला परिचय करवाया था ,तब वे किसी धार्मिक आयोजन के लिये झंडों की व्यवस्था में जुटे थे। तब संसाधन कम थे लेकिन सक्रियता आज से कहीं बहुत ज्यादा ।
उसके बाद उनके साथ लगभग दो दशक तक संबंध ऐसे थे ,जिसका कोई नाम नहीं हो सकता। मैं उन्हे बड़ा भाई का दर्जा दे चुका था और वो मुझे अभिन्न मित्र, सहयोगी, विश्वस्त सलाहकार बना चुके थे। उनके परिवार और परिजनों को पता था कि हम दोनों का एकांत दरबार कभी - कभी रात 9 बजे से शुरु होकर सुबह चार बजे तक अनवरत चलता रहता थी। नगर, समाज ,राजनीति, योजना, परिवार का ऐसा कोई मुद्दा नहीं था ,जिस पर वो मुझसे घंटों चर्चा ना करते रहे हों। बहुतों को यह भ्रम हो गया कि हम सगे भाई या रिश्तेदार हैं।
अनूपपुर नगर और राजनीति उनके नस - नस में थी। राजनैतिक शुचिता, संस्कार , सम्मान, मर्यादा के जिन गुणों का उन्होने प्रदर्शन किया , वो आज की पीढी और आज की राजनीति में समाप्त हो चुकी है। उनका सबसे अच्छा गुण , जिसे उन्हे प्रत्येक जानने वाला व्यक्ति स्वीकार करेगा कि वे निंदा और नकारात्मकता से कोसों दूर थे। काम कितना ही जटिल हो , हल हो या ना हो...द्विवेदी जी जूझ जाते थे। लोगों की पंचायतों में इतने उलझते कि ना उन्हे नहाने का ध्यान रहता , ना ही भोजन की चिंता। लोगों की सहायता में , समस्याओं के निदान में उन्होंने अपने स्वास्थ्य से खतरनाक समझौता किया। सामाजिक -- राजनैतिक जीवन जीने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिये उनका जीवन किसी विश्वविद्यालय से कम नहीं रहा है।
वे राजनीति बिछाते थे , राजनीति ओढते थे और राजनीति ही उनका भोजन था । इसके माध्यम से उन्होंने हजारों लोगों का भला किया। इसका लाभ था ...तो दूरगामी नुकसान भी। परिवार के लिये, अपने लिये समय ना निकाल पाना , शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान ना रखना , अन्तत: एक के बाद एक कई शारीरिक जटिलताओं का खड़ा होना कुछ ऐसे ही नुकसान थे।
नगर पंचायत अनूपपुर की खाली कुर्सी -- भरी कुर्सी के माध्यम से किसी निर्वाचित अध्यक्ष को वापस बुलाने का विश्व स्तरीय कारनामा उनके ही नेतृत्व में हुआ। अनूपपुर जिला गठन के बाद 2003 के विधानसभा चुनाव में उस वक्त के कांग्रेस सरकार के कद्दावर कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विरुद्ध अपेक्षाकृत नये ,युवा भाजपा नेता रामलाल रौतेल के हाथों ऐतिहासिक विजय के शूरमाओं में से एक द्विवेदी भी थे। उन्होंने कार्यकर्ता निर्माण किया। व्यक्ति और व्यक्तित्व के वे बेमिसाल पारखी थे। उन्होंने लोगों से पारिवारिक संबंध बनाए और उसे निभाया भी। पुरानी बस्ती में तमाम राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक आयोजन किये। उन्नत खेती के एक सूत्रधार वे भी थे।
ब्राम्हण समाज के संरक्षक के रुप में उन्होंने समाज की मजबूती के लिये कार्य किया।
2019 में कांग्रेसी उपेक्षा से दुखी बिसाहूलाल सिंह भाजपा में आए । उसके बाद हुए उप चुनाव में भाजपा कॊ रिकार्ड 35000 मतों से मिली जीत के पीछे ओमप्रकाश द्विवेदी के जी तोड़ समर्पण और सक्रियता को कोई नहीं नकार सकता। उनके पेट का आपरेशन हो चुका था, शुगर ,ब्लडप्रेशर , हृदय की कुछ वर्ष पहले हुई समस्या के साथ कोविड के बड़े खतरे के बीच उन्होंने सुबह से देर रात तक जमकर पसीना बहाया। वे जीत के एक बड़े नायक थे ,जिन्होंने स्वास्थ्य की गंभीरता तक की परवाह नहीं की।
आज सुबह से उनके ना रह जाने पर बस्ती का शेर, गरीबों का मसीहा, जरुरतमंदों के सहयोगी, अनूपपुर नगर के विकास पुरुष, भाजपाई राजनीति के पुरोधा जैसे अन्य सम्मानजनक उद्बोधनों , श्रद्धांजलि संदेशों से सोशल मीडिया अटा पड़ा है। प्रदेश भर से शोक संवेदनाएं आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , सुहास भगत, हितानंद शर्मा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्रीमती अमिता चपरा, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटिक, विनोद गौंटिया, राकेश द्विवेदी,प्रभारी मंत्री मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, ग्यानसिंह, जयसिंह मरावी, शिव नारायण सिंह, मनीषा सिंह, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, कमलप्रताप सिंह, दिलीप पाण्डेय, श्रीमती रुपमति सिंह, संतोष सिंह, ब्रजेन्द्र पंत, दुर्गेंद्र भदौरिया, विजेन्द्र सोनी, वासुदेव जगवानी, प्रेमनाथ पटेल, उमेश पटेल, ग्यानेन्द्र सिंह, मिथिलेश पयासी,अनिल गुप्ता, शंकर प्रसाद शर्मा, प्रेमकुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार द्विवेदी,अरविन्द बियाणी, कैलाश पाण्डेय, राजेश शुक्ला, अजीत मिश्रा ,मुकेश मिश्रा, राजेश पयासी, राजेश शिवहरे,प्रेम अग्रवाल, चैतन्य मिश्रा, अमित शुक्ला,अजय मिश्रा, विवेक बियाणी,मनोज शुक्ला, राजनारायण द्विवेदी, सुधाकर मिश्रा, आदर्श शर्मा, आशीष द्विवेदी,विजय तिवारी, नरेन्द्र मरावी रामदास पुरी, मो इब्राहिम, आधाराम वैश्य, हीरा सिंह श्याम, राहुल पाण्डेय, मुनेश्वर पाण्डेय, हनुमान गर्ग, अखिलेश द्विवेदी, भारत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, लवकुश शुक्ला, महेन्द्र सिंह,कैलाश जैन, _विजय उर्मलिया, प्रेमचन्द यादव, गजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ सिंह, शिवरतन वर्मा, गजेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, राजेन्द्र तिवारी, मुरली गौतम, हरिशंकर वर्मा, कृष्णा नंद द्विवेदी, चंद्रिका द्विवेदी, आनंद पाण्डेय,रामनारायण उर्मलिया, अजय शुक्ला, रवि तिवारी, सुनील गौतम, मनीष गोयनका, अभय पाण्डेय, देवेन्द्र मिश्रा,रावेन्द्र सिंह, कमलेश पिंटू तिवारी,सत्यनारायण सोनी, रश्मि खरे,अनीश तिगाला सहित हजारों लोगों ने शोक जताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ओमप्रकाश द्विवेदी के नहीं रह जाने से अनूपपुर जिले की अपूरणीय क्षति हुई है। राजनीति में उनकी बनाई एक ऐसी लाईन जिसे कभी काटकर छोटी नहीं की जा सकी और हाल फिलहाल उससे बड़ी लाईन बनती नहीं दिखती।
इस असीम दुख के समय दुखी परिवार को ईश्वर यह कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें और श्री द्विवेदी की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें...यह परमपिता परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है।
उन्हें मेरी भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि, ॐ शान्ति:💐🙏😞
*एक आम आदमी का जननायक बन जाना नपा में नोकरी और उसी पालिका का अध्यक्ष बन जाना आसान नही है ओमप्रकाश हो जाना*
पं अजय मिश्र
ओमप्रकाश दुवेदी अनुपपुर से लेकर भोपाल दिल्ली तक यथार्थ से ज्यादा किवंदंती के जरिए जाने गए। दंतकथाएं और किवंदंतियां ही साधारण आदमी को लोकनायक बनाती हैं। अनुपपुर के छोटे से दायरे में ही सही दुवेदी जी लोकनायक बनकर उभरे और रहे। मैंने अबतक दूसरे ऐसे किसी नेता को नहीं जाना जिनको लेकर इतनी बातें कही गढ़ी गईं हों। सच्चे-झूठे किस्से चौपालों और चौगड्डों पर चले हों। आज उनके देवलोकगमन पर समूचा जिला भावुकता के साथ उनको याद कर रहा है।
राजनीति उनके रगों में थी या यूँ कहें कि उनका राजनीति जुडाव जल व मीन की भांति रहा। वे अच्छे से जानते थे कि इसे कैसे प्रवहमान बनाए रखा जाए। वे जितने चुनाव जीते लगभग उतने ही हारे लेकिन उन्होंने खुद को हारजीत के ऊपर बनाए रखा।
कविवर सुमन की ये कविता- क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथपर जो मिले यह भी सही वह भी सही..
भारतीय जनता पार्टी की पीढ़ी के जिन वरिष्ठ नेताओं ने अपने सहज, सरल और सफल व्यक्तित्व व कृतित्व से गहरी छाप छोड़ी है उनमें से ओमप्रकाश दुवेदी का नाम सबसे आगे है। सहजता के आवरण में ढंका हुआ उनका कुशाग्र राजनय उनके व्यक्तित्व का चुम्बकीय आकर्षण है।
श्री दुवेदी के नेतृत्व व प्रशासनिक क्षमता का लोहा तो विपक्ष की राजनीति करने वाले भी मानते है। मेरी अपनी दृष्टि से श्री दुवेदी नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं के लिए इसलिए भी अनुगम्य और प्रेरणादायी हैं कि इकाई स्तर से शिखर की राजनीति तक का सफर किस धैर्य व संयम के साथ किया जाता है यह उन्होंने बताया वे एक कार्यकर्ता से भाजपा के जिले के पितृपुरुष बने यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहां कार्यकर्ता की क्षमता और निष्ठा का ईमानदारी से मूल्यांकन होता है। श्री दुवेदी इसकी जीती जागती मिसाल थे।
उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि वे सब कुछ करने, परिणाम देने व समर्थ होने के बावजूद भी स्वयं श्रेय लेने पर विश्वास नहीं करते थे वे अपनी उपलब्धियों को साझा करते थे। 'शौमैनशिप' उनमें दूर-दूर तक नहीं रही।
कुछ व्यक्तित्व सृष्टि में सिर्फ आने के लिए होते हैं जाने के लिए नहीं उनमें से हैं हमारे अनुपपुर के जननायक ओमप्रकाश दुवेदी जो सदैव हमारी स्मृतियों में विद्यमान रहेंगे।उन्होंने व्यक्ति के रूप में जन्म लिया, व्यक्तित्व के रूप में जीवित रहे और विचार बनकर हम सब के बीच में विद्यमान रहेँगे।
ओमप्रकाश दुवेदी... अनूपपुर के राजनीतिक परिदृश्य पर एक चमकदार नक्षत्र के रूप में उपस्थित यह नाम किसी व्यक्ति भर का नहीं है, बल्कि एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व का हैं। व्यक्ति से लेकर व्यक्तित्व तक का उनका सफर ठीक वैसा है जो सोने का कुंदन में तब्दील होने का होता है। इस सच्चाई से भला कौन इंकार कर सकता है कि समय और समाज किसी व्यक्ति को नहीं एक व्यक्तित्व को ही याद रखता है। एक अमिट व्यक्तित्व के गुण-धर्म की चर्चा की जाये तो शिखर पर पहुँचकर भी विनम्र बने रहना सबसे बड़ा गुण है। एक शब्द में इसे कहा जाये तो विनम्रता। जहाँ तक दुवेदी जी की बात हैं तो शायद उन्हें विनम्रता की प्रतिपूर्ति कहना कतई अतिशयोक्ति नहीं हैं। सरलता के गुण ने उन्हें विशिष्ट बनाया।
नि:स्वार्थ सेवा, अथक परिश्रम, गहन समर्पण, अटूट निष्ठा, जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्परता और लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए अविराम यात्रा की ऊर्जा ने उन्हें भीड़ में अपनी पहचान दी है
उनके आंतरिक मन के अंतरिक्ष में विचार-पुंज सदा गतिशील रहते थे। उनकी निरंतर कुछ नया और कुछ विशेष करने की ऊष्मा हर पल नये विचारों का प्रस्फुटन करती रहती थी। लक्ष्य और चुनौतियों से जूझने की विकट जुझारू शक्ति थी उनमें। सौंपे गये दायित्वों का कुशल संपादन और निर्वहन करने की क्षमता का आकलन कर विरोधी भी प्रशंसा किये बिना नहीं रहते थे। वे अपना जीवन हर घड़ी संघर्षों के ताप में तपने देते थे।
वे काम के प्रति अपने आपको झोंक देते थे। उन्हें पता था कि इन्हीं काँटों भरे रास्तों से गुजरकर ही मंजिल मिलेगी। असफलताएँ उन्हें नई ऊर्जा देती रही। मुस्किलो को अवसर में बदलने की अद्भुत कला थी उनमे । निराशा और हताशा उनके जीवन-कोष में थे ही नहीं। वे जानते थे कि जब जीवन की परीक्षाओं के घन एक बेडौल लोहे के टुकड़े पर निरंतर पड़ते हैं तो जल्दी ही वह टुकड़ा एक आकार ग्रहण कर लेता है जो जन उपयोगी होता है... समाज उपयोगी होता है... देश उपयोगी होता है। निश्चित रूप से व्यक्तित्व के निर्माण में भी ऐसा ही होता है या यूँ कहें कि यही व्यक्तित्व के निर्माण की प्रक्रिया भी है।
दुवेदी जी के व्यक्तित्व की उदारता, सहृदयता, संवेदनशीलता और सज्जनता के अद्भुत संयोजन में ऐसा व्यक्तित्व निर्मित हुआ , जिसने सरल, सहज, उदार, स्नेही व्यक्तित्व की नई इबारत लिखी । विशाल व्यक्तित्व के धनी का सशक्त पहलू व्यापक विचारधारा थी। उनकी चिंतन क्षमता ने उनके व्यक्तित्व में व्यवहारिकता और अध्यात्मिकता का अनूठा संयोजन किया । उनकी सफलताओं का आधार उनके करिश्माई व्यक्तित्व और करिश्माई सोच के चलते एक अलग पहचान बना रहा । विचारों की व्यापकता का रूचि-नीति में भी परिलक्षित होती रही। उनका यहीं सेवा-भाव जरूरतमंद की मदद करने में दिखता रहा। उनमे सेवा-संकल्प का समर्पित भाव, चुनौतियों की जिद और जूनून के साथ सामना करने का जज्बा उनके व्यक्तित्व के ऐसे पहलू रहे, जिन्होंने राजनीति को सेवा नीति में बदल दिया। एक योगी की तरह हर आम-खास की बात, समस्या सुनना, मनन करना और जरूरतमंदों की सेवाभाव से मदद करना उनकी प्राथमिकता में रहता था। उनका यह ऐसा गुण था, जिसमें आम “जन” के “मन” से उनका एक गहरा और आत्मीयता पूर्ण रिश्ता बन जाता था।
उन को कभी अपनी छवि निर्माण के लिए प्रयास नहीं करने पड़े। उनकी सद्इच्छाओं ने उनकी छवि को इतना पुख्ता कर दिया कि लाख कोशिशें उसे धुंधला कर पाने में अक्षम हैं।व्यक्तित्व का प्रभावी पहलू उनकी विशिष्ट संवाद क्षमता थी। वे सीधे और सहज भाव से श्रोताओं के साथ सीधा सम्पूर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का निदान करते रहे। सीधे संवाद की विशिष्ट क्षमता, विचारों की व्यापकता व्यवहार की सहजता, व्यक्तित्व की विशालता का अद्भुत संयोजन का ही नाम ओमप्रकाश दुवेदी हैं।
वे असाधारण व्यक्ति वाले आम आदमी थे। वे दिखते साधारण रहे लेकिन उनका व्यक्तित्व असाधारण रूप से विशाल और प्रतिभा संपन्न बना रहा। मानवीय संवेदनाओं, अनुभूतियों से उदार गुणों से भरा दिल जो हर पल पीड़ित मानवता की सेवा के लिए धड़कता था। वे कार्यों पर जितनी चौकस निगाह रखते थे उतनी उनको चिंता कि दरवाजे पर आए गंभीर रोग से पीड़ित और हर दुखियारे की मदद कर उसका दु:ख-दर्द दूर किया जाए।सहजता, सरलता, सौम्यता, शुचिता के साथ ही तत्परता और त्वरित गति से जन-समस्याओं का निराकरण; ये वे गुण होते हैं जो राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को एक मुकाम तक पहुँचाते हैं।
हमारी ओर से आपको सच्ची श्रध्दांजलि यही हो सकती है कि सदैव आपके द्वारा नेक विचारों पर चल कर आपके आशीर्वाद से कुछ सार्थक कर सके।