"सेवा को सम्मान" प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर कोरोना वालेंटियर को किया सम्मानित

"सेवा को सम्मान" प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना वालेंटियर को प्रशस्ती पत्र देकर किया सम्मानित


अनूपपुर

गणतंत्र दिवस की 73 वी वर्षगांठ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुपमती सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कोरोनकाल में निःस्वार्थ भाव से लगातार सेवा देने वाले एवं आमजनों को सावधानी एवं सतर्कता बरतने के साथ वैक्सीनेशन कराने हेतु अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने वाले जन अभियान परिषद के उत्कृष्ट कोरोना वालेंटियर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढाया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल,अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली,डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, एसडीएम श्री कमलेश पुरी,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय व मैं कोरोना वालेंटियर समेत जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget