कालाडीह मौत मामले में जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर मामला दर्ज करवाने थाना पहुँचे ग्रामीण
*संरक्षित जनजाति बैगा ने बीते दिन कालाडीह गांव में हुई मौतों का जिम्मेवार तय कर एफआईआर दर्ज कराने की रखी मांग*
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के महोरा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले कालाडाही गांव में 28 दिसम्बर से 3 जनवरी के बीच अशुध्द पेय जल सेवन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई तो वंही सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे जिस पर अस्पताल विभाग द्वारा बाद में कालाडाही गांव में मेगा स्वास्थ शिविर के माध्यम से इलाज कार्य कराया गया अब स्थिति काबू में होने की बात भी प्रसासन द्वारा कही जा रही है, किन्तु आज दिनांक 7 जनवरी की दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच संरक्षित जनजाति बैगाओं ने उक्त ग्राम में हुई मौतों का जिम्मेवार जनप्रतिनिधि और प्रसासन को बताते हुए उन पर एफ आई आर दर्ज करने की लिखित शिकायत थाना राजेन्द्रग्राम आ कर दी है, बैगा जनजाति समूह का मानना है कि उनके गांव का विकास नही हुआ है इसके जिम्मेवार जनप्रतिनिधि व प्रसासन है।