ग्रामीण खेलकूद स्टेडियम को धान स्टोरेज बनाए जाने का युवाओं ने किया विरोध
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत कोहका में ग्रामीण खेलकूद मैदान जिसे मिनी स्टेडियम के नाम से जाना जाता है में वेयरहाउस द्वारा किसानों से शासकीय दर पर खरीदी गई धान का स्टोरेज बनाया जा रहा है जिसका विरोध खेल कूद में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले युवाओं ने आज दिनांक 17 जनवरी की साम 4 बजे उक्त स्टेडियम पहुंच कर दर्ज कराया है, युवाओं का कहना है कि यदि उक्त स्टेडियम जो खण्ड का एक मात्र स्टेडियम रूपी खेल मैदान है में धान का भंडारण किया जाएगा तो यह मैदान खेलने लायक नहीं बचेगा साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही से मैदान की गुणवत्ता भी खराब होगी युवाओं का मानना है कि उक्त खेल मैदान की जगह किसी अन्य जगह पर धान का भंडारण कराया जाए ताकि खेल प्रेमी युवाओं को खेल मैदान से वंचित न रहना पड़े यह पूरा आंदोलन आशुतोष मार्को फुटवाल खिलाड़ी एयर उनके साथियों द्वारा किया गया है।