भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक ने किया मंडल के शक्ति केंद्रों का निरीक्षण
*ग्राम पंचायतकरुआ,के सरपंच संतोष कोल, एवं ग्राम पंचायत,गोहपारू के सरपंच श्रीमती चंद्रावती सिंह को दिलाई की वोटर्स, की सदस्यता साथ ही किया आदिवासी समुदाय के श्री हरि सिंह के घर में भोजन*
दिनांक 30 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री हरिशंकर खटीक गोहपारू मंडल के दौरे पर शक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे उनके साथ स्थानीय विधायक श्री,जय सिंह मरावी, जिला महामंत्री मनोज सिंह जिला महामंत्री किसान मोर्चा राम नारायण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल मिश्रा पालक त्रिभुवन सिंह चंदेल मीडिया प्रभारी नरेंद्र मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका सोनी महेंद्र सोनी राजीव शर्मा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी मीडिया प्रभारी उदयभान शर्मा मंडल महामंत्री सुरेश सिंह अजय चतुर्वेदी रिजवान खान हरि सिंह,सहित कई वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे प्रदेश महामंत्री श्री खटीक पहले ग्राम करुआ में पहुंचे जहां उन्होंने की वोटर्स के तहत ग्राम पंचायत करुआ के सरपंच संतोष कोल एवं,श्री विशेष बैगा, कोभारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और विस्तार से शक्ति केंद्र बूथ विस्तारक की समीक्षा की इसके पश्चात से खटीक ग्राम पंचायत सरसी पहुंचे जहां उन्होंने श्री हरि सिंह गोड के यहां भोजन अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ,किया उसके पश्चात ग्राम पंचायत गोहपारू में पदस्थ वर्तमान महिला सरपंच श्रीमती चंद्रावती सिंह को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई श्री खटीक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हर घर में पहुंचेगा और प्रत्येक पन्ने से 10 लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य करेगा श्री खटीक ने गोहपारू,मंडल में हो रहे सर्वे कार्य में संतुष्टि जताई और मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया बूथ विस्तारक ग्राम सरसी में बूथ विस्तारक, केरुपमें, कार्यरत,किसान मोर्चा के महामंत्री राम नारायण मिश्रा पालक त्रिभुवन सिंह चंदेल व मीडिया प्रभारी नरेंद्र मिश्रा को सभी 5 बूथों पर समित बनाने के लिए और 97% कार्य करने के लिए बधाई दी ग्राम पंचायत सरसी के ग्रामीणों ने मतहा माता मंदिर में सामुदायिक भवन बनाने की भी मांग स्थानीय विधायक श्री जय सिंह मरावी से की जिसे स्वीकृत कराने का आश्वासन स्थानीय विधायक द्वारा दिया गया इसी प्रकार ग्राम करुआ में सीसी रोड की भी स्वीकृति दिलाने का आश्वासन स्थानीय विधायक जय सिंह मरावी जी ने दिया।