विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय युवा दौड़ प्रतियोगिता रद्द

विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय युवा दौड़ प्रतियोगिता रद्द


अनूपपुर/शहड़ोल

 सुचित किया जाता है की स्वामी विवेकानंद जयंती व गणतंत्र दिवस के अवसर पर अदम्य युवा सेवा समिति व अदम्य खेल अकादमी गोरतरा,शहडोल (म•प्र•) के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल मे किया जा रहा था।

प्रतियोगिता को युवक-युवती 2 वर्गो मे आयोजित किया जा रहा था। प्रतियोगिता मे भाग के लिए खिलाडियों की आयु 18 से 28 के के बीच एवं मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना आनिवार्य था। अभी तक कार्यक्रम की तैयारी 90% चुकी थी लेकिन कल समिति की सभी संरक्षक पदाधिकारी बैठक किए और कार्यक्रम को स्थगित कर दी गई है बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित की है  गणतंत्र  दौड नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में कुल 11 जिलों के प्रतिभागियों ने पंजीयन कराए थे जिसमें से 440 युवक -युवती आने वाले थे कोविड-19 देखते हुए इस कार्यक्रम को आगे की ओर रखा गया यह गणतंत्र  दौड़ जनवरी में नहीं किया जाएगा कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन करेंगे

*इसी प्रकार की जानकारी धावक यह धाविका को लेना हो तो संपर्क नंबर - 7803908324 9644155360*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget