भाजपा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष ने शारदा मंदिर में कोविड़ नियमो की उड़ाई धज्जियां
*प्रशासन करेगा कार्यवाही या मूक दर्शक बनकर देगा रहेगा नेता मंत्रियों को अभयदान*
सतना/मैहर
सांसद खजुराहो एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा आज सतना जिले के मैहर पहुँचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले माँ शारदा के दर्शन किये मगर कोरोना नियमो का न तो वो पालन न उनके द्वारा किया गया और न भाजपा के उनके साथ कदम से कदम मिलाने वाले फोटो खिंचाने वाले कार्यकर्ता व पदाधिकारी किये शारदा माता मंदिर में फ़ोटो खिंचाने के चक्कर मे न तो लोग मास्क लगाए न सोशल डिस्टेंस का पालन किया देश मे प्रतिदिन लगभग 3 लाख के ऊपर मध्यप्रदेश में लगभग 10 कोरोना संक्रमण के मरीज आ रहे हैं एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सभी लोगो से कोविड़ नियमो का पालन करने के लिए निवेदन कर रहे हैं वही दूसरी तरफ नियमो का पालन न करने पर पुलिस प्रशासन कड़ाई से पालन करने के लिए सड़कों पर उतरकर लोगो से जुर्माना वसूल रही हैं वही दूसरी तरफ इतने बड़े पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीएम एवं सीएम के आदेशों को जेब मे रखकर ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। अगर इतने बड़े पदों पर बैठे लोग कानून नियमो की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम आदमी तो इंसे सीख लेकर एक कदम आगे चलने को मजबूर होंगे। अब प्रशासन जैसे आम गरीब आदमी का जुर्माना काट के सरकार का कोष भरने का काम करते हैं वो लोग क्या इनका बड़े नेताओं का जुर्माना करने की हिम्मत जुटा पाएंगे। इतने संवेदनशील सार्वजनिक स्थल शारदा माता के मंदिर में नियमो का खुलेआम उल्लंघन किया गया। तो आम जगह तो ऐसा होता ही रहता हैं। शारदा माता मंदिर में खींचा गया फ़ोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।
*इस मामले में जब हैं सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी से बात करना चाहे तो दोनो का मोबाइल रिसीव नही हुआ*