शहडोल में शीघ्र खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र कलेक्टर वंदना वैद्य ने दी भवन अनुमति
*2017 में तत्कालीन सांसद श्री ज्ञान सिंह ने की थी पहल*
शहडोल
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका शहडोल के सभापति महेश भागदेव ने बताया कि शहडोल संभाग की जनता के लिए बहुप्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा केंद्र अब शीघ्र ही खुल सकेगा श्री भागदेव ने बताया कि वर्ष 2017 में तत्कालीन भाजपा सांसद श्री ज्ञान सिंह ने शहडोल में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की मांग तत्कालीन विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से की थी फलस्वरूप इसके पश्चात शहडोल में केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी किंतु भवन उपलब्ध ना होने के कारण यह मामला अधर में लटका रहा।परन्तु शहडोल की न्याय प्रिय कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने अधीक्षक डाकघर को पत्र जारी कर कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल में संचालित डाकघर से लगे हुए भवन में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की अनुमति प्रदान कर इस का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।एवं इस आशय की जानकारी का पत्र विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी एंड ओआईए ) नई दिल्ली की ओर प्रेषित कर दिया है। अब शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी द्वारा पहल करके इसकी शेष औपचारिकतायें पूर्ण कराकर इसका शीघ्र ही शुभ आरंभ करवाया जाएगा।