विचरण करते गांव पहुंचा वन्यप्राणी बायसन जंगली भैंसा लोगों मे कौतूहल का माहौल
अनूपपुर
24 जनवरी 2022 जिला मुख्यालय अनूपपुर से सटे राजस्व ग्राम परसवार के बकानटोला में सोमवार की सुबह एक अजीब तरह का जानवर ग्रामीणों ने वकान नदी के कैनाल की मेड में विचरण करते हुए देखा कौतूहल वस नजदीक से देखने पर वह वन्यप्राणी बायसन (जंगली भैंसा)के रूप में दिखा जिसका शरीर बड़ा दोनो सींग बड़ी तथा चारों पैर के नीचे सफेद होना देख कर वनभैंसा के रूप में पहचान हुई ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर वनभैंसा नहर को छलांग लगाते हुए गेहूं के खेतों से निकलकर वकान नदी की ओर चला गया जिसकी जानकारी वकान टोला निवासी नीलेश यादव द्वारा वन्य प्राणी की फोटो खींचकर जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को दिए जाने परअग्रवाल द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर वन विभाग की टीम जिसमें सुरेश प्रजापति वनरक्षक बीट खुटुआ,दिनेश रौतेल,राकेश रोतेल एवं ग्राम पंचायत चिल्हारी सरपंच अनिल कुमार रौतेल,सचिव जितेंद्र प्रजापति के साथ मौके का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों को वन्यप्राणी से दूरी बनाए रखने, छेड़खानी नहीं करने तथा अन्य स्थलों पर दिखाई देने पर तत्काल विभाग को सूचित करनें काआग्रह किया गया ज्ञातव्य है कि वन्यप्राणी वायसन कहीं से विचरण करते करते ग्राम परसवार के वकान टोला में सोमवार की सुबह आ गया रहा है।