धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन
*आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता विजेताओं को दिया गया पुरस्कार*
अनूपपुर/कोतमा
गणतंत्र दिवस के अनूपपुर के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया था कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री मीना सिंह कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा को अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य एवं नाबालिक बच्चियों के दस्तयाब मैं जिले में सराहनीय भूमिका अदा की है इसके लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें बताया गया कि अजय बैगा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर जिस प्रकार से नियंत्रण किया तथा नाबालिक बच्चियों के दस्तयाबी मे सराहनीय भूमिका अदा की उस की क्षेत्र में भी सहारना की जा रही है। उन्हें इस तरह निकाल के लिए प्रभारी मंत्री मीना सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन*
कोतमा 12 वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष्य में 18 जनवरी को विषय मतदान की अनिवार्यता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रिया गौलिया ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l
*आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार वितरण*
कोतमा एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा केंद्रीय विद्यालय जमुना कालरी के छात्रो के लिए आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत निबंध एवं सीड बाल प्रतियोगीता का आयोजन सी एस आर विभाग के द्वारा कराया गया था, विजेता प्रतिभागीं छांत्रो को महाप्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा सन्मानित किया गया!
निबंध लेखन प्रतियोगीता - प्रथम कलाधर गोपाल द्वितीय पुरस्कार-शिखा त्रिपाठी
तृतीय-आकांक्षा सिंह
सीड बॉल प्रतियोगीता -
प्रथम -तेजस्विनी सिंह
द्वितीय-वर्तिका अवस्थी
तृतीय-शिवंश मिश्रा
इन छांत्रोको गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार डेकर सन्मानित किया गया! गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करने का आवाहन करते हूए कपडे के बैग का अनावरण भी महाप्रबंधक द्वारा कराया गया!
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक संचालन नवनीत श्रीवास्तव, समस्त उपक्षेत्रीय प्रबंधक, समस्त विभागाध्यक्ष, स्टाफ ऑफिसर सिविल जी पी अग्रवाल, सामुदायिक विकास अधिकारी आशीष सूर्यवंशी उपस्थित थे!