यातायात विभाग में भी दर्जनों पुलिस वाले हुए कोरोना संक्रमित
शहडोल
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं शुक्रवार की शाम जारी बुलेटिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं शनिवार की सुबह भी कई मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गया है। कुछ दिन पूर्व ही जैतपुर थाने के कई पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए थे। शनिवार की सुबह आई रिपोर्ट में शहर व जिले की यातायात व्यवस्था बनाने वाले 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी यातायात समेत एक दर्जन यातायात के कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बता दें कि यातायात विभाग में लगभग 35 कर्मचारी हैं जिसमें 18 कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। विदित हो कुछ दिन पूर्व थाने के कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे। जिसके बाद यातायात थाना के अन्य कर्मचारियो व अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था । जिनकी रिपोर्ट शनिवार की सुबह प्राप्त हुई है जिसमें अधिकारी समेत कर्मचारी 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं।