प्रगतिशील लेखक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न उदय प्रकाश का मनाया जन्मदिन
*ग़ालिब के जन्मदिन ( २७ दिसम्बर) पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया*
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के तत्वावधान में इंडियन कॉफी हाउस चचाई में मासिक बैठक सम्पन्न हुई , प्रख्यात साहित्यकार उदय प्रकाश का जन्मदिन मनाया गया जिसमें प्रगतिशील लेखक संघ और हिंदी साहित्य सम्मेलन के सदस्यों ने हिस्सा लिया । प्रलेस अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल के साथ मिलकर सभी उपस्थित विद्वज्जनों ने जन्मदिवस गीत गाया फिर केक काटकर इस उत्सव को मनाया गया ।
संतोष कुमार द्विवेदी , नरेंद्र सिंह और इस्ताक शहडोली के इस कार्यक्रम में शिरकत करने से यह कार्यक्रम काफ़ी गौरव पूर्ण हो गया । इस कार्यक्रम में विश्वविख्यात साहित्यकार उदय प्रकाश मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित कर रहे थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार द्विवेदी कर रहे थे तथा प्रसिद्ध शायर दीपक अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
इस कार्यक्रम में नामचीन हास्य- व्यंग्य कलाकार पवन छिब्बर ने अपनी रचनाओं व मिमिक्री से सभी को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया । जहॉं बघेली गीतों के सशक्त हस्ताक्षर नरेंद्र सिंह ने सोहर गीत गाकर सब का मन मोह लिया वहीं इस्ताक शहडोली की कर्णप्रिय आवाज़ वातावरण में रस घोलती रही । मीना सिंह , सुधा शर्मा, दीपक अग्रवाल , गिरीश पटेल, उदय प्रकाश, संतोष कुमार द्विवेदी ने अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रस्तुत कीं । डॉ० नीरज श्रीवास्तव ने ग़ालिब पर न केवल अपना आलेख पढ़ा बल्कि अपनी रचनाएँ भी सुनाई । पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीवेन्द्र सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त किए । प्रलेस के सचिव रामनारायण पाण्डेय ने सभी का स्वागत करते हुए अपनी रचनाएँ भी प्रस्तुत की । इस अवसर पर प्रलेस की सदस्य एवं उदयजी की पत्नी कुमकुम सिंह, रावेंद्र सिंह भदौरिया , दीपक पाण्डेय एडवोकेट एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पल्लविका पटेल की उपस्थिति उत्साह वर्धक थी ।
कार्यक्रम के अंत में प्रलेस के वरिष्ठ सदस्य बालगंगाधर सेंगर ने आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।