भारत विकास परिषद ने विवेकानंद जयंती पर आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता
अनूपपुर
भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी का जयंती समारोह मनाया गया । विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा विवेकानंद जी के चित्र बनाए गए ।इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व को दर्शाती तथा उनके शिक्षा को बताती तथा उनके जीवन से संबंधित घटनाओं को बच्चों द्वारा अपने शब्दों में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बताया गया ।इस प्रतियोगिता में आराध्य अग्रवाल , शिव नारायण बुनकर,अक्षत गुप्ता, गीत केशरवानी, अंश द्विवेदी ,शौर्य द्विवेदी ,आशुतोष गुप्ता, खुशी सेन , संस्कार सोनी, अध्ययन गुप्ता,आरव वर्मा, आरोही वर्मा ,स्नेहल पांडे, अनामिका विश्वकर्मा, अनन्या गुप्ता, अंशिका गुप्ता, विपिन कुशवाहा, अहाना पाठक ,आस्था झारिया, हिमेश झारिया, श्रेया सिंह,शिवम तिवारी, सिद्धेश सिंह,रिषभ शाक्यवार, रजित केशरवानी, वैष्णवी केशरवानी, समाक्षी केसरवानी ,अहम सिंह ,कृष्णकांत सिंह ,प्रिंसी कुशवाहा ,आदि राठौर, आयुष राठौर, नैतिक किरमे, प्रेरित किरमे ,वीर सिंह चौहान ,भानु सिंह चौहान ,शिवम कोल ,सिद्धि कोल, तेजस्वी यादव ओजस्वी यादव ,उज्जवल पटेल अनमोल मिश्रा, श्लोक सोनी, रिजवान खान ,अनन्या पटेल ,श्रेया सोनी आदि अनेक बच्चों ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विवेकानंद जी के महान व्यक्तित्व के जीवन से अवगत कराना था। इस कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया । स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमेशा प्रेरणा पुंज के रूप में लोगों को सच्ची राह में चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र के संदर्भ में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी देना और सभी को उनके जीवन चरित्र का अध्ययन कर समाज उपयोगी कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।विंध्य प्रांत महासचिव देवेंद्र कुमार तिवारी ,सलाहकार सुदामा राम पांडे ,अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , पर्यावरण संरक्षक आनंद पाण्डेय , महिला बाल विकास प्रमुख शब्द अधारी , कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव , रोली श्रीवास्तव द्वारा समस्त बच्चों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उनका आभार व्यक्त किया गया।