लहर लहर लहराए तिरंगा देखो कितनी शान से बेटी वन्दना भारत भूमि की कहती हूं अभिमान से

 *तिरंगा*

लहर लहर लहराए तिरंगा देखो कितनी शान से बेटी वन्दना भारत भूमि की कहती हूं अभिमान से 


लहर लहर लहराए तिरंगा

 देखो कितनी शान से ।

बेटी वन्दना भारत भूमि की 

कहती हूं अभिमान से ।


गंगा, यमुना, कृष्णा,कावेरी

कलकल बहती जाएं ।

शिखर पर सजता इसके हिमालय

मस्तक ऊंचा दिखलाए।

सर्वधर्म समभाव यहां पर

प्रेम हर इंसान से ।


 लहर लहर लहराए तिरंगा

 देखो कितने शान से ।

बेटी वन्दना भारत भूमि को

कहती है अभिमान से ।


हो सम्मान सदा वीरों का

 गणतंत्र यह महान ।

 जल थल वायु सेनाओं की

 ताकत परम विशाल ।

दुश्मन की छाती पर चढ़कर 

जय हिंद करें हुंकार के ।


 लहर लहर लहराए तिरंगा 

देखो कितने शान से ।

बेटी वन्दना भारत भूमि की 

कहती है अभिमान से ।


वन्दना खरे मुक्त 

चचाई जिला अनूपपुर म.प्र.

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget