सूने घर मे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर किया लाखो का जेवरात एवं नगदी पार
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम
राजेन्द्रग्राम से महज 1 किलोमीटर दूर शिवरीचंदास करौंदी तिराहे के पास मेंन रोड के किनारे निवासरत संतोष कुमार वाजपेयी जो की विगत एक माह से अपनी धर्म पत्नी की तबियत को लेकर हैदराबाद में चिकित्सा उपचार करा रहे है जिनके सूने मकान में रात्रि के दौरान एक चौकीदार रहकर पहरेदारी करता है जो राजेन्द्रग्राम पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट लिखाया की मै 21 जनवरी की शाम लगभग 07 बजे अपने घर से रोजाना की तरह ही खाना खाकर आकर देखा तो बाउंड्री में लगे गेट में तो ताला लगा हुआ था परंतु जैसे ही गेट के अंदर जाकर देखा तो मुख्य द्वार का ताला एवं कुन्दा टूटा हुआ पड़ा था अंदर जाकर देखा तो बेड रूम का ताला एवं आलमारी भी टूटी पड़ी थी सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना मैं तत्यकाल वाजपेयी जी को दूरभाष पर दिया उन्होंने बताया की आलमारी की लॉकर में रखे लाखो के बेस कीमती सोने चांदी के आभूषण सहित 100 चांदी के सिक्के रखे हुये थे साथ ही लगभग 08 हजार रुपये नगदी थे मैं देखा तो लॉकर में कुछ भी नहीं मिला ऎसा अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त सूने पड़े मकान में अज्ञात चोर बाउंड्री कूद कर चोरी की घटना को अंजाम दिए होंगे।
*पुलिस कर रही है अज्ञात चोरों की तलाश*
सूचना पर राजेन्द्रग्राम पुलिस 379 का अपराध कायम कर चोरी गये सामानों की पतासाजी कर तलाश में जुटी हुई है संदिग्ध ब्यक्तियों वा आदतन चोरो को बुलाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।