अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा धान उपार्जन केंद्र, किसान हो रहे परेशान
अनूपपुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि अनूपपुर के बरबसपुर उपार्जन केंद्र पर अव्यवस्था चरम पर है दो से तीन दिन पहले किसान अपने धन को लेकर उपार्जन केंद्रों पर आ रहे हैं लेकिन उपार्जन केंद्र का क्षेत्रफल छोटा होने के कारण व्यवस्था बिगड़ती जा रही है किसान दो से तीन तक अपने अनाज के साथ उपार्जन केंद्रों के बाहर खड़े रहते हैं उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्था बनाने वाले कोई भी शासन प्रशासन के लोग उपस्थित नहीं है जिससे कि किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धन उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी की अंतिम तिथि 15 जनवरी होने के कारण किसानों मैं अपने धान की खरीदी को लेकर काफी चिंता है और अभी हाल ही में बरसात हो जाने के कारण लगभग एक हफ्ते से ज्यादा समय तक धान की खरीदी नहीं हुई और उपार्जन केंद्रों पर आए किसानों का अनाज एवं समय दोनों बर्बाद हुआ धान खरीदी के लिए अभी सिर्फ लगभग एक हफ्ते का ही समय शेष है और अभी 40% धान खरीदी होनी है यह एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है हम समस्त किसान भाइयों की तरफ से शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि धान खरीदी की अंतिम तिथि को कम से कम 15 दिनों के लिए और बढ़ाई जाए जिससे कि किसानों को लाभ हो सके!