ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, खाद्य मंत्री, कलेक्टर ने व्यक्त की शोक संवेदना

ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, खाद्य मंत्री, कलेक्टर ने व्यक्त की शोक संवेदना

*एसपी, सीईओ, एडीएम, कैलाश तिवारी, अनिल गुप्ता समेत हजारों लोगो ने भी व्यक्त की शोक संवेदना*


अनूपपुर 

31 जनवरी 2022 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरपालिका अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी श्री ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि श्री द्विवेदी के रूप में आज प्रदेश एवं समाज ने अपने सच्चे सेवक को खो दिया है। वे आजीवन समाज के उन्नति के लिए कार्य करते रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईष्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री एवं अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे व मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन को पीड़ादायक बताया है। उन्होंने कहा है कि श्री द्विवेदी के द्वारा अनूपपुर जिले के प्रगति और विकास के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने परम पिता परमेश्‍वर से दिवंगत आत्मा के शांति तथा परिवारजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

*कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एडीएम, कैलाश तिवारी एवं अनिल गुप्ता ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री द्विवेदी के निधन पर व्यक्त किया शोक*

नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश द्विवेदी के निधन पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली एवं अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि स्व. श्री द्विवेदी आजीवन समाज के उन्नति के लिए कार्य करते रहे। जिले की प्रगति और विकास के लिए उनके द्वारा दिए गए सहयोग को नहीं भुलाया जा सकता। प्रशासनिक अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा के शांति तथा उनके परिवारजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति की ईश्‍वर से प्रार्थना की है।

*श्री द्विवेदी का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति अनिल गुप्ता*      

शहडोल संभाग के वरिष्ठ नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं सामाजिक क्षेत्रों में शोषित और पीड़ितों के लिए निरंतर सजग एवं सक्रिय रहकर मदद करने वाले ओम प्रकाश द्विवेदी का आकस्मिक निधन भारतीय जनता पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए अपूरणीय क्षति है यह कथन विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने व्यक्त करते हुए कहा सार्वजनिक जीवन के 4 दशक के मित्रता एवं समाज तथा राजनीतिक क्षेत्र में एक सिक्के के दो पहलू के रूप में हम दोनों ने कार्य किया 4 दशक में कभी भी मतभेद या मनभेद नहीं हुआ उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रुप से भारी मानसिक पीड़ा एवं एक अनन्य सहयोगी खोने से मन व्यथित है श्री द्विवेदी ने समाज के सभी वर्गों के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे उन्होंने अनूपपुर नगर सहित क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा परिवार के इस गहन दुख में हम सहभागी है

*ओम प्रकाश द्विवेदी के निधन पर भाजपा नेताओं की शोक संवेदना*

शहडोल ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ,अनूपपुर श्री ओम प्रकाश द्विवेदी के असामयिक स्वर्गवास पर शहडोल जिले के भाजपा नेताओं द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री ओम प्रकाश जी द्विवेदी एक अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी थे। पार्टी के प्रति किये गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पार्टी की स्थापना के प्रारंभिक दिनों में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जनाधार बढ़ाने के लिए संघर्ष किया।

 भारतीय जनता पार्टी के नेता सर्वश्री जेठानंद  भागदेव ,कैलाश तिवारी ,सुरेश शर्मा, सुरेश चतुर्वेदी काशी प्रसाद शर्मा, आरपी त्रिपाठी ,कमलेश मिश्र,राजेंद्र भारती , प्रकाश जगवानी, विनोद महाजन,महेश भाग देव ,प्रेम जगवानी , बालेंद्र शेखर त्रिपाठी शान उल्ला खान ,सुधीर दुबे ,सुदीप शुक्ला सहित अनेक नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget