युवाओं के सम्मान में नारी उतरी मैदान में, जल्द हो कार्यवाही आयुक्त के नाम सौपी ज्ञापन

युवाओं के सम्मान में नारी उतरी मैदान में, जल्द हो कार्यवाही आयुक्त के नाम सौपी ज्ञापन


अनूपपुर/राजनगर

95 वर्ष की महिला ने नगर परिषद में हुए संविलियन की शुरुआत की बीड़ा उठाते हुए राजनगर के युवाओं के सम्मान में महिला है मैदान में का नारा देते हुए आज दिनांक 12 एक 2022 को नगर परिषद बंगामा के सीएमओ श्रीमान आयुक्त महोदय नगरी प्रशासन विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन देते हुए पूर्व में हुए नगर परिषद की शिकायत की जांच में गड़बड़ी के बाद पत्र क्र0 शा 6 / शि / बनगवा / 2021 / 280 भोपाल दिनांक 05.01.2022 भोपाल से पत्र में राजनगर के पूर्व सचिव व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 98 लाख की रिकवरी का जिसके बाद कोयलांचल क्षेत्र राजनगर में महिलाओं के द्वारा और नगर परिषद के अंदर नारा लगाया गया जिसमें नारे थे युवाओं के सम्मान में नगर की महिलाएं हैं मैदान में का नारा देते हुए नगर परिषद में संविलियन की शुरुआत कर दी है इससे साफ देखा जा सकता है कि नगर में भाजपा और कांग्रेस को न पड़ते हुए महिलाएं इस मामले को लेकर सड़क पर उतरती देखी जा रही हैं अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अधिकारी संविलियन के खिलाफ रिकवरी का आदेश तो जारी कर दिए हैं


लेकिन अब तक संविलियन निरस्त नहीं किए हैं जिसके कारण नगर की महिलाओं ने ज्ञापन देकर यह इशारा कर दिया है कि अधिकारी अगर जल्द इस संविलियन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते तो नगर परिषद में महिलाओं का हजारों की तादाद में एकत्रित होना अब देखना यह होगा कि इस पर अधिकारी जल्द कार्यवाही करते हैं या बड़ी मात्रा में महिलाओं को एकत्रित होना देखना चाहते हैं वही आंदोलनकारी महिलाओं से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि इस भर्ती घोटाले की शुरुआत हमारे नगर की 95 वर्ष की दादी श्रीमती राम कुमारी सिंह ने इस ज्ञापन में पहले हस्ताक्षर करके शुरुआत कर दी है वही नगर में पूर्व की भांति एक बार फिर नगर में इस भर्ती को लेकर लोग अंदर ही अंदर आग बबूला होते देखे जा रहे हैं।

*कार्यवाही नही महिलाये उतरेगी सड़को पर*

नगर परिषद बनगवां मे सी०एम०ओ० के रिस्तेदार व सगे संबन्धी को और बनगवा क्षेत्र के बाहर के लोगों को संविलियन के रूप में किस आधार पर भर्ती कर किया गया है। इसकी जांच कराई जाय। नगर परिषद बनगवा में कितने कर्मचारी कार्यरत है। इनकी सूची उपलब्ध कराई जाय, तथा यह बताया जाय की उनकी भर्ती किस नियम के आधार पर की गई है। संविलियन से पूर्व कितने कर्मचारी कार्यरत थे, उनकी जानकारी उपलका कराई जाय, उक्त सूची उपलब्ध कराये जाने के बाद भी जांच कराकर उनपर कार्यवाही की जाय। इसमें 9800,000रु0 (अंठानवे लाख रुपये) का कर्मचारियों का वेतन भुगतान हुआ है उनकी जिम्मेदारी तय करते हुये उनसे उक्त राशि को वसूल किया जाय। नगर परिषद बनगवां में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाय और गलत तरीके से भर्ती करने वालों पर कार्यवाही करने की कृपा हो। अगर इस मामले में जल्द कार्यवाही नही हुई तो महिलाओं को मजबूरन सड़को पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जबाबदारी प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget